हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी. नए कार्यक्रम के मुताबिक, वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे. वनडे और टी-20 सीरीज में तीन-तीन मैच होंगे.
जगह के अलावा बीसीसआई ने तीसरे वनडे की तारीख में भी बदलाव किया है. 12 फरवरी को होने वाला मैच अब 11 फरवरी को खेला जाएगा. दरअसल, 12 फरवरी को आईपीएल की नीलामी शुरू होगी और बोर्ड नहीं चाहता है कि नीलामी के साथ मैच का टकराव हो.
-
NEWS 🚨 : BCCI announces revised venues for home series against West Indies.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The three ODIs will now be played at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad and three T20Is will be held at the Eden Gardens, Kolkata.
More details here - https://t.co/vH9SOhtpIS #INDvWI pic.twitter.com/KNEZ8swbVa
">NEWS 🚨 : BCCI announces revised venues for home series against West Indies.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
The three ODIs will now be played at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad and three T20Is will be held at the Eden Gardens, Kolkata.
More details here - https://t.co/vH9SOhtpIS #INDvWI pic.twitter.com/KNEZ8swbVaNEWS 🚨 : BCCI announces revised venues for home series against West Indies.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
The three ODIs will now be played at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad and three T20Is will be held at the Eden Gardens, Kolkata.
More details here - https://t.co/vH9SOhtpIS #INDvWI pic.twitter.com/KNEZ8swbVa
यह भी पढ़ें: कोहली को लेकर PAK क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- मैं होता तो कभी शादी नहीं करता
सीरीज का पूरा कार्यक्रम
- 6 फरवरी (रविवार) पहला वनडे अहमदाबाद
- 9 फरवरी (बुधवार) दूसरा वनडे अहमदाबाद
- 11 फरवरी (शुक्रवार) तीसरा वनडे अहमदाबाद
- 16 फरवरी (बुधवार) पहला टी-20 कोलकाता
- 18 फरवरी (शुक्रवार) दूसरा टी-20 कोलकाता
- 20 फरवरी (रविवार) तीसरा टी-20 कोलकाता
रोहित वापसी करने के साथ-साथ भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे. इस विस्फोटक ओपनर वापसी करीब-करीब तय है. अगर पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी कारण सीरीज से नहीं हटते हैं तो पहली बार रोहित की कप्तानी में खेलेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज ODI रिकॉर्ड
टीम इंडिया अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 वनडे सीरीज खेली है. इनमें 13 में उसी जीत मिली है और आठ सीरीज में हार. भारतीय टीम साल 2002 के बाद से अपने घरेलू मैदान पर विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारी है. वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो साल 2006 में पिछली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर सीरीज हारी थी. साल 2006 के बाद से टीम इंडिया विंडीज को लगातार 10 सीरीज हराने में सफल रही है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इस क्रम को आगे बढ़ाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: U-19 CWC: रघुवंशी ने कहा- युगांडा के खिलाफ दोहरा शतक जमाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि
T-20 में IND vs WI का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक छह टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. भारतीय टीम चार और वेस्टइंडीज की टीम दो सीरीज जीतने में सफल रही है. अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया दो बार विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है और दोनों बार उसे सफलता हासिल हुई है. वहीं, वेस्टइंडीज में हुई चार सीरीज में टीम इंडिया को दो में जीत और दो सीरीज में हार मिली है.