पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वह युवा खिलाड़ियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचना से परेशान नहीं हैं. क्योंकि वह पिछले 10 साल से इस तरह की बातें सुनते आ रहे हैं.
कभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भारत के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कई नए खिलाड़ियों से सजी टीम की अगुवाई करेंगे. मैच की पूर्व संध्या पर जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें आलोचना अजीब लगती है, तो धवन ने नकारात्मक जवाब दिया. धवन ने कहा, अजीब क्या लगेगा, अब तो (ऐसा सुनते हुए) 10 साल हो गए हैं. लोग बोलते रहते हैं, मैं प्रदर्शन करता रहता हूं. अगर मैं उनकी बात सुनता, तो मैं आज यहां नहीं होता.
-
🗣️ 🗣️ "I am very excited to lead the ODI side." @SDhawan25 sums up how he is looking forward to captain #TeamIndia in the #WIvIND ODI series. 👌 👌 pic.twitter.com/MWXzTkLJ13
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🗣️ 🗣️ "I am very excited to lead the ODI side." @SDhawan25 sums up how he is looking forward to captain #TeamIndia in the #WIvIND ODI series. 👌 👌 pic.twitter.com/MWXzTkLJ13
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022🗣️ 🗣️ "I am very excited to lead the ODI side." @SDhawan25 sums up how he is looking forward to captain #TeamIndia in the #WIvIND ODI series. 👌 👌 pic.twitter.com/MWXzTkLJ13
— BCCI (@BCCI) July 22, 2022
उन्होंने कहा, मेरे पास अनुभव है, इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं. जब तक मैं आत्म विश्लेषण और सुधार करता रहूंगा, तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता. धवन ने कहा, मैं बेहद सकारात्मक इंसान हूं. मेरे लिए सकारात्मकता आत्म-विश्वास और मनोबल बढ़ाने से जुड़ी है. मैं यहां इसलिए हूं, क्योंकि मैंने कुछ अच्छा काम किया है. यही सकारात्मकता मैं युवाओं में भरना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: मंधाना का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया नहीं, भारत जीतेगा कॉमनवेल्थ में गोल्ड
पिछले टी-20 विश्व कप टीम में खराब फार्म के कारण टीम से बाहर होने वाले धवन को एकदिवसीय टीम में खुद को फिर से स्थापित करने की उम्मीद है. युवा खिलाड़ी जब अवसरों का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तब धवन को रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलेगी.
शिखर धवन ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिश्ते के बारे में कहा, उनके साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन है. हम श्रीलंका भी गए थे साथ में. वहां से एक अच्छा ब्रांड क्रिएट हुआ और निश्चित रूप से जब मैं सीनियर टीम में खेलने जाता हूं, तो वहां भी राहुल भाई रहते हैं तो एक ब्रांड क्रिएट हो जाता है और अंडरस्टैंडिंग हो जाती है.
यह भी पढ़ें: T-20 World Cup: इस खिलाड़ी का पत्ता होगा साफ, रिकी पोंटिंग ने बताई अपनी पसंद
धवन ने आगे कहा, मैं सोचता हूं कि मेरी एनर्जी और मेरा स्वभाव ऐसा है कि जिससे मैं सबसे घुल-मिलकर साथ में रहते हैं तो उसमें हंसी मजाक भी चलता रहता है. काम तो रहता ही है. काम अपनी जगह है, लेकिन हंसी मजाक होना भी बड़ा जरूरी है. क्योंकि वह जीवंतता बहुत अच्छा ब्रांड क्रिएट (बनाती) करती है.