ETV Bharat / sports

IND vs WI 2nd Test 5th Day : भारत की जीत की उम्मीदों पर मौसम ने फेरा पानी, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद - india tour of west indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स और हाइलाइलट्स के लिए आप भी ईटीवी भारत से जुड़िए.

India vs West Indies 2nd Test 5th Day
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट पांचवा दिन
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:14 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां क्वींस पार्क ओवल में खेला गया दूसरा टेस्ट सोमवार को मैच के पांचवें दिन भारी बारिश के कारण रद्द होने के बाद ड्रा घोषित कर दिया गया है. भारत ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है.

वैसे अगर देखा जाए तो यह भारत के लिए यह निराशाजनक था, क्योंकि पूरे मैच के दौरान उसका पलड़ा भारी दिख रहा था. भारत ने अपनी दो पारियों में 438 और 181/2 रन बनाए थे. चौथे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज को 76/2 पर समेट दिया था. अपनी पहली पारी में 255 रन बनाने वाली मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए 289 रनों की और जरूरत थी, लेकिन आखिरी दिन एक भी गेंद फेंकी न जा सकी.

पांचवें और अंतिम दिन पूरे दिन मौसम की आंख मिचौली चलती रही. भारत को जीत के लिए शेष आठ विकेट चटकाने थे, जिससे कि जीत के 12 अंक और हासिल किए जा सकें और 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी शानदार शुरुआत को और आगे बढ़ाया जा सके. लेकिन बारिश ने भारत का सारा खेल बिगाड़ दिया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. जिससे दोनों टीमों को अंक साझा करने पड़े.

  • लंच तक का खेल बारिश से धुला, जल्द शुरू होगा खेल
    दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन का लंच तक का खेल बारिश के कारण धुल चुका है. ताजा अपडेट यह है कि खेल भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन का खेल होने की स्थिति में कुल 67 ओवर फेंके जाएंगे.
    • UPDATE from Trinidad

      Second Session: 13.15 - 15.15 Local Time (10.45 PM-00.45 AM IST)

      Tea Interval: 15.15 - 15.35 Local Time (00.45 AM-01.05 AM IST)

      Third Session: 15:35 - 17:30 Local Time (01.05 AM-03.00 AM IST) https://t.co/P0yKfzNGZ1

      — BCCI (@BCCI) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रूकी
    मैदान में सुबह से ही हो रही तेज बारिश अब रूक गई है. मौसम भी अब खुला हुआ नजर आ रहा है. मैच के भी जल्दी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • बारिश के कारण खेल शुरू होने में हो रही देरी
    भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज आखिरी पांचवा दिन है. बारिश के कारण 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है. मैदान पर तेज बारिश हो रही है ऐसे में मैदान को पूरी तरह से कवर्स से ढ़का हुआ है. आज यहां पूरे दिन बारिश होने की संभावना है ऐसे में आज बिना कोई गेंद फेंके ही मैच ड्रॉ होने की भी संभावना जताई जा रही है.
  • भारत को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट
    वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराकर 2-0 से क्लिन स्वीन करने के लिए टीम इंडिया को आज आखिरी दिन 8 विकेट की दरकार है. वहीं वेस्टइंडीज को जीत दर्ज करने के लिए 289 रन बनाने होंगे और उसके हाथ में अभी 8 विकेट हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां क्वींस पार्क ओवल में खेला गया दूसरा टेस्ट सोमवार को मैच के पांचवें दिन भारी बारिश के कारण रद्द होने के बाद ड्रा घोषित कर दिया गया है. भारत ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है.

वैसे अगर देखा जाए तो यह भारत के लिए यह निराशाजनक था, क्योंकि पूरे मैच के दौरान उसका पलड़ा भारी दिख रहा था. भारत ने अपनी दो पारियों में 438 और 181/2 रन बनाए थे. चौथे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज को 76/2 पर समेट दिया था. अपनी पहली पारी में 255 रन बनाने वाली मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए 289 रनों की और जरूरत थी, लेकिन आखिरी दिन एक भी गेंद फेंकी न जा सकी.

पांचवें और अंतिम दिन पूरे दिन मौसम की आंख मिचौली चलती रही. भारत को जीत के लिए शेष आठ विकेट चटकाने थे, जिससे कि जीत के 12 अंक और हासिल किए जा सकें और 2023-25 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी शानदार शुरुआत को और आगे बढ़ाया जा सके. लेकिन बारिश ने भारत का सारा खेल बिगाड़ दिया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. जिससे दोनों टीमों को अंक साझा करने पड़े.

  • लंच तक का खेल बारिश से धुला, जल्द शुरू होगा खेल
    दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन का लंच तक का खेल बारिश के कारण धुल चुका है. ताजा अपडेट यह है कि खेल भारतीय समयानुसार रात 10:45 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन का खेल होने की स्थिति में कुल 67 ओवर फेंके जाएंगे.
    • UPDATE from Trinidad

      Second Session: 13.15 - 15.15 Local Time (10.45 PM-00.45 AM IST)

      Tea Interval: 15.15 - 15.35 Local Time (00.45 AM-01.05 AM IST)

      Third Session: 15:35 - 17:30 Local Time (01.05 AM-03.00 AM IST) https://t.co/P0yKfzNGZ1

      — BCCI (@BCCI) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रूकी
    मैदान में सुबह से ही हो रही तेज बारिश अब रूक गई है. मौसम भी अब खुला हुआ नजर आ रहा है. मैच के भी जल्दी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • बारिश के कारण खेल शुरू होने में हो रही देरी
    भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज आखिरी पांचवा दिन है. बारिश के कारण 5वें दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है. मैदान पर तेज बारिश हो रही है ऐसे में मैदान को पूरी तरह से कवर्स से ढ़का हुआ है. आज यहां पूरे दिन बारिश होने की संभावना है ऐसे में आज बिना कोई गेंद फेंके ही मैच ड्रॉ होने की भी संभावना जताई जा रही है.
  • भारत को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट
    वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराकर 2-0 से क्लिन स्वीन करने के लिए टीम इंडिया को आज आखिरी दिन 8 विकेट की दरकार है. वहीं वेस्टइंडीज को जीत दर्ज करने के लिए 289 रन बनाने होंगे और उसके हाथ में अभी 8 विकेट हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.