त्रिनिदाद: कप्तान रोहित शर्मा (64) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए. वहीं, अकील हुसैन, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 45 रन बनाए. इस दौरान, सबको चौंकाते हुए कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (24) और श्रेयस अय्यर (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A solid batting display from #TeamIndia! 👌 👌
6⃣4⃣ for captain @ImRo45.
4⃣1⃣* for @DineshKarthik.
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/qWZ7LSCVXA #WIvIND pic.twitter.com/l7yZ38PtDH
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
A solid batting display from #TeamIndia! 👌 👌
6⃣4⃣ for captain @ImRo45.
4⃣1⃣* for @DineshKarthik.
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/qWZ7LSCVXA #WIvIND pic.twitter.com/l7yZ38PtDHInnings Break!
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
A solid batting display from #TeamIndia! 👌 👌
6⃣4⃣ for captain @ImRo45.
4⃣1⃣* for @DineshKarthik.
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/qWZ7LSCVXA #WIvIND pic.twitter.com/l7yZ38PtDH
10वें ओवर में पॉल की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाने के बाद पंत (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 88 रनों पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद, पांचवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या ने रोहित के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा. इस बीच, कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में जोसेफ की गेंदों पर दो चौके मारकर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत को स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया. लेकिन इसी ओवर में हार्दिक (1) अपना विकेट सस्ते में देकर चलते बने.
यह भी पढ़ें: CWG 2022, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को तीन विकेट से हराया
12वें ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 104 रन बनाए. छठे स्थान पर आए रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर कप्तान रोहित ने सात चौके और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत को 127 रनों पर पांचवां झटका लगा.
16वें ओवर में जोसेफ ने जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया. आखिरी के कुछ ओवरों में दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान कार्तिक ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए. कार्तिक (41) और अश्विन (13) के बीच 25 गेंदों में 52 रनों की अटूट साझेदारी हुई. अब वेस्टइंडीज को पहला मुकाबला जीतने के लिए 120 गेंदों में 191 रन बनाने होंगे.