नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 क्रिकेट मैच आज शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में कई दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर रहने से नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. अगर सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को मौका न मिला तो रुतुराज गायकवाड़ एकबार फिर से ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं संजू सैमसन को विकेट कीपिंग करने का मौका मिल सकता है.
भारी है रुतुराज गायकवाड़ का पलड़ा
पिछले दौरों के आधार पर माना जा रहा है कि भारतीय टीम ज्यादा परिवर्तन करने के बजाय सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को आजमाएगी. जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान ईशान किशन के साथ रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. वहीं ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में अपने धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत टीम प्रबंधन के भरोसे जीता है. अगर गायकवाड़ को तीनों मैचों में मौका मिला तो उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण श्रृंखला हो सकती है.
यदि भारतीय टीम प्रबंधन ईशान किशन के साथ साथ शुभमन गिल को चुनता है तो गायकवाड़ या संजू सैमसन में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा. टी20 विश्व कप के दौरान बेंच पर बैठकर मैच देखने वाले युजवेंद्र चहल की एकादश में वापसी तय है. उन्हें अक्षर पटेल बल्लेबाजी के कारण कड़ी टक्कर दे सकते हैं. चहल को अगर खेलने का मौका मिलता है तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की कोशिश करेंगे. उसके लिए उनको केवल चार विकेट चाहिए. जिससे वह टॉप पर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) को पछाड़ सकें.
एशिया कप चैंपियन है श्रीलंका
आपको बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका के साथ 3 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ साथ 3 वनडे मैच भारत में खेलेगी. लगभग आठ महीने पहले मार्च 2022 में, भारत ने प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करके अपना दमखम दिखाया था. तो वहीं श्रीलंका की टीम ने भारत व पाकिस्तान को पटखनी देकर एशिया कप का चैंपियन बनी है.
टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह में से कोई भी अलग-अलग कारणों से टीम का हिस्सा नहीं है. यह नए खिलाड़ियों के लिए मौका भुनाने के लिए अच्छा संकेत है.
गेंदबाजी में मौका
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ साथ उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल अपना दमखम दिखाएंगे. गेंदबाजों में माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह के साथ साथ उमरान मलिक का खेलना लगभग तय है. तीसरे सीमर के रूप में एक और खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
श्रीलंका भी कमजोर नहीं
श्रीलंका ने भले ही विश्व कप के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला हो, लेकिन पिछले महीने लंका प्रीमियर लीग हुई थी, जिसमें कई खिलाड़ियों ने जमकर हाथ खोले हैं. भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा है, लेकिन दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंका के पास एक अधिक व्यवस्थित प्लेइंग इलेवन है, और पिछले साल एशिया कप जीत को टीम इंडिया अभी भूली नहीं होगी.
2022 में टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में राशिद खान (81) के बाद वानिंदु हसरंगा (73) का ही नाम आता है. उनके पास राशिद की गति नहीं होने के बावजूद एक अच्छी गुगली की ताकत है. उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों के लिए बड़ी हिट लगाना मुश्किल काम होता है. श्रीलंका अपने अंतिम प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव नहीं करेगा दिलशान मदुशंका कसुन राजिथा की जगह ले सकते हैं.
भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ी : 1 इशान किशन, 2 रुतुराज गायकवाड़ (शुभमन गिल), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 हर्षल पटेल, 9 अर्शदीप सिंह, 10 उमरान मलिक , 11 युजवेंद्र चहल
श्रीलंका टीम के संभावित खिलाड़ी : 1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थिक्षणा, 10 दिलशान मदुशंका, 11 लाहिरू कुमारा