ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : रोहित शर्मा की इस दरियादिली के कायल हुए फैंन - भारत बनाम श्रीलंका

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेल गए पहले वनडे में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने करियर का 73वां शतक जमाया.

रोहित शर्मा की दरियादिली से दासुन शनाका का शतक
भारत बनाम श्रीलंका
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:32 AM IST

गुवाहाटी : भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को हराकर सीरीज की शुरूआत जीत से की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली
मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दासुन शनाका को बड़ा दिल दिखाया और उन्हें मांकड़ आउट होने से बचा लिया. पारी के आखिरी ओवर में दासुन 98 के स्कोर पर थे, तब मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकड़ रनआउट कर दिया था. शमी ने अंपायर से आउट की अपील की, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का कहा.

इस बीच कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाज शमी के पास आये और उनसे बात कर रनआउट की अपील वापस ले ली. रोहित शर्मा ने मैच के बाद ये बताया. उन्होंने कहा की शनाका शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और हम इस तरह उसे आउट नहीं करना चाहते थे. अपील वापस लेने के बाद दासुन शनाका ने शतक पूरा किया. उन्होंने 88 बॉल पर 103 रनों बनाए जिसमें12 चौके और 3 छक्के लगाए.

इसे भी पढ़ें- India vs Sri Lanka : विराट पारी से श्री'लंका' विजय, सचिन का ये रिकार्ड टूटेगा जल्द

विराट कोहली (Virat Kohli) फिर वृदांवन से नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद अपने विराट रूप में नजर आये. मैदान पर उतरते ही विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 87 गेंदों पर 113 रन ठोक डाले. इसी के साथ उनके उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 73 हो गई है. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच (10 जनवरी) में वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 4 कदम दूर हैं.

गुवाहाटी : भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को हराकर सीरीज की शुरूआत जीत से की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली
मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दासुन शनाका को बड़ा दिल दिखाया और उन्हें मांकड़ आउट होने से बचा लिया. पारी के आखिरी ओवर में दासुन 98 के स्कोर पर थे, तब मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकड़ रनआउट कर दिया था. शमी ने अंपायर से आउट की अपील की, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का कहा.

इस बीच कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाज शमी के पास आये और उनसे बात कर रनआउट की अपील वापस ले ली. रोहित शर्मा ने मैच के बाद ये बताया. उन्होंने कहा की शनाका शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और हम इस तरह उसे आउट नहीं करना चाहते थे. अपील वापस लेने के बाद दासुन शनाका ने शतक पूरा किया. उन्होंने 88 बॉल पर 103 रनों बनाए जिसमें12 चौके और 3 छक्के लगाए.

इसे भी पढ़ें- India vs Sri Lanka : विराट पारी से श्री'लंका' विजय, सचिन का ये रिकार्ड टूटेगा जल्द

विराट कोहली (Virat Kohli) फिर वृदांवन से नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद अपने विराट रूप में नजर आये. मैदान पर उतरते ही विराट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 87 गेंदों पर 113 रन ठोक डाले. इसी के साथ उनके उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 73 हो गई है. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच (10 जनवरी) में वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ 4 कदम दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.