मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया है.
श्रीलंका पहले टी20 सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन मैच शामिल होंगे और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी.
लखनऊ अब पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे.
पहला टेस्ट अब मोहाली में 4-8 मार्च और दूसरा 12-16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली प्रेशर को हेंडल करना जानते हैं: कप्तान रोहित शर्मा
संशोधित शेड्यूल:
पहला टी20 मैच: 24 फरवरी, लखनऊ
दूसरा टी20 मैच: 26 फरवरी, धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच: 27 फरवरी, धर्मशाला
पहला टेस्ट: 4-8 मार्च, मोहाली
दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): मार्च 12-16, बेंगलुरु