ETV Bharat / sports

Ind vs SL: धवन की अगुवाई में रविवार को श्रीलंका से भिड़ेगी इंडिया, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग XI - कोलंबो में प्रेमदासा स्टेडियम

शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया रविवार से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. श्रीलंका में सीमित ओवरों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है.

oditeam india  captain shikhar dhawan  क्रिकेट मैच  Sports News in Hindi  श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज  कोलंबो में प्रेमदासा स्टेडियम  बल्लेबाज शिखर धवन
भारत और श्रीलंका एक दिवसीय मैच
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:04 AM IST

हैदराबाद: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होगा. यहां कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे.

श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची इस भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन उनकी टीम में पकड़ मजबूत करेगी.

धवन पारी का आगाज करते दिखेंगे, हालांकि उनका जोड़ीदार कौन होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश राणा जैसे ओपनर्स हैं. धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए इन चारों बल्लेबाजों में टक्कर है.

हालिया फॉर्म और अंतरराष्ट्रीय अनुभव को देखें तो शॉ देवदत्त पडिक्कल, राणा और गायकवाड़ पर भारी पड़ते हैं. उन्होंने आईपीएल-14 और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की

इसके अलावा विकेटकीपर चुनना भी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा. उन्हें संजू सैमसन और ईशान किशन में से एक का चयन करना होगा.

मैनेजमेंट अगर बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर का चयन करता है तो ईशान किशन को मौका मिल सकता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी भी की थी.

धवन और शॉ के बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है. सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज शानदार रहा है.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना जलवा दिखाया था.

चौथे नंबर पर मनीष पांडे को उतारा जा सकता है. मनीष पांडे लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं.

मनीष पांडे के पास श्रीलंका दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका है. वह इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए किस प्रदेश सरकार का दिल कितना बड़ा...?

पांचवें नंबर पर टीम मैनेजमेंट युवा विकेटकीपर ईशान किशन को भेज सकता है. इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या बैटिंग के लिए आ सकते हैं.

इन सात खिलाड़ियों के बाद गेंदबाजों का नंबर आता है. इसमें से भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. टीम में दूसरे पेसर की भूमिका को लेकर नवदीप सैनी और दीपक चाहर के बीच टक्कर है.

चाहर का आईपीएल-14 में प्रदर्शन अच्छा रहा है और साथ ही वह निचले क्रम पर आकर रन भी बनाने का दम रखते हैं.

ऐसे में वह गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार का साथ देते हुए दिख सकते हैं.

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

हैदराबाद: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होगा. यहां कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे.

श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची इस भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन उनकी टीम में पकड़ मजबूत करेगी.

धवन पारी का आगाज करते दिखेंगे, हालांकि उनका जोड़ीदार कौन होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश राणा जैसे ओपनर्स हैं. धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए इन चारों बल्लेबाजों में टक्कर है.

हालिया फॉर्म और अंतरराष्ट्रीय अनुभव को देखें तो शॉ देवदत्त पडिक्कल, राणा और गायकवाड़ पर भारी पड़ते हैं. उन्होंने आईपीएल-14 और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की

इसके अलावा विकेटकीपर चुनना भी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा. उन्हें संजू सैमसन और ईशान किशन में से एक का चयन करना होगा.

मैनेजमेंट अगर बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर का चयन करता है तो ईशान किशन को मौका मिल सकता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी भी की थी.

धवन और शॉ के बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है. सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज शानदार रहा है.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना जलवा दिखाया था.

चौथे नंबर पर मनीष पांडे को उतारा जा सकता है. मनीष पांडे लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं.

मनीष पांडे के पास श्रीलंका दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका है. वह इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए किस प्रदेश सरकार का दिल कितना बड़ा...?

पांचवें नंबर पर टीम मैनेजमेंट युवा विकेटकीपर ईशान किशन को भेज सकता है. इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या बैटिंग के लिए आ सकते हैं.

इन सात खिलाड़ियों के बाद गेंदबाजों का नंबर आता है. इसमें से भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. टीम में दूसरे पेसर की भूमिका को लेकर नवदीप सैनी और दीपक चाहर के बीच टक्कर है.

चाहर का आईपीएल-14 में प्रदर्शन अच्छा रहा है और साथ ही वह निचले क्रम पर आकर रन भी बनाने का दम रखते हैं.

ऐसे में वह गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार का साथ देते हुए दिख सकते हैं.

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.