नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में अब से कुछ ही घंटों बाद खेला जाने वाला है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट पर बात करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो में वो अपने खिलाड़ियों के बारे में भी बात कर रहे हैं.
-
A picturesque 🌄 venue and a gripping Test Match awaits 👌👌#TeamIndia are ready for the 2⃣nd #SAvIND Test, starting today 🙌 pic.twitter.com/hQyrn5lSzn
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A picturesque 🌄 venue and a gripping Test Match awaits 👌👌#TeamIndia are ready for the 2⃣nd #SAvIND Test, starting today 🙌 pic.twitter.com/hQyrn5lSzn
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024A picturesque 🌄 venue and a gripping Test Match awaits 👌👌#TeamIndia are ready for the 2⃣nd #SAvIND Test, starting today 🙌 pic.twitter.com/hQyrn5lSzn
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि,' सच कहूं तो मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट एक अल्टीमेट चैलेंज हैं. हम टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्लेयर्स को देखना चाहते हैं. आप एक मैच खेलते हो या सौ मैच खेलते हो ये मैटर नहीं करता है लेकिन आप साउथ अफ्रीका जैसी परिस्थितियों में प्रदर्शन करते हो ये आपको आने वाले करियर के लिए आत्मविश्वास देता है. सभी को अपने खेल की क्वालिटी के बारे में सोचना चाहिए. ये पिच भी सेंचुरीयन की तरह है. इस पर घास को कवर किया गया है लेकिन अंत में कंडीशन यहां काफी गर्म है लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. ये मौका है सभी कि लिए के वो जाने उनसे क्या जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट चैलेंजिंग है लेकिन हम तैयार हैं'.
भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी.
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को मिला ऑस्ट्रेलियाई पीएम का सर्मथन |