जोहानिसबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. आज से ही ये टेस्ट शुरू हुआ है और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है.
बता दें, दूसरा सेशन खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने इस सेशन में 89 रन बनाए हैं, जबकि दो विकेट भी गंवाए हैं. टीम के लिए इस सेशन में कप्तान केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली और अर्धशतक जमाया. टीम इंडिया ने इस सेशन में राहुल और हनुमा विहारी के विकेट गंवाए. कगिसो रबाडा और मार्को यानसन को ये सफलताएं मिलीं.
-
That will be Tea on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 146/5
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/4IRbSxBxdq
">That will be Tea on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 146/5
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/4IRbSxBxdqThat will be Tea on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 146/5
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/4IRbSxBxdq
यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने
लंच के बाद खेलते हुए भारतीय टीम ने हनुमा विहारी का विकेट गंवाया. हालांकि, वह अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन 20 रन के निजी स्कोर पर रबाडा का शिकार बने. इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया. राहुल अपनी लय में थे और बेहतरीन शॉट खेलते हुए फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे. इसके बाद वह भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और 50 रन बनाकर चलते बने. यहां से चायकाल तक पंत 13 और अश्विन 24 रन बनाकर नाबाद थे. अश्विन ने तेज बल्लेबाजी की. चाय तक टीम का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट को अलविदा कहते ही आग बबूला हो गया PAK का यह ऑलराउंडर
भारतीय टीम ने पहले सधी हुई शुरुआत की. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. इस बीच अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद खेलने के लिए आए चेतेश्वर पुजारा तीन और अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह लंच तक भारत को 53 रन के कुल स्कोर तक तीन बड़े झटके लगे. केएल राहुल 19 और हनुमा विहारी 4 रन बनाकर क्रीज पर थे. ओलिवियर ने 2 और मार्को यानसेन ने 1 विकेट झटका.
यह भी पढ़ें: NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश का स्कोर 401/6, न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रनों की बनाई बढ़त