पार्ल: रस्सी वैन डेर डूसन (129 नाबाद) और कप्तान टेम्बा बावुमा (110) की पारी की वजह से पार्ल के बोलैंड पार्क में बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज की टीम ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 296 रन बनाए. कप्तान बावुमा और डूसन ने मिलकर 184 गेंदों में रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी की. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं, आर अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान, 5वें में बुमराह ने जेनमैन मलान (6) को पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद, तीसरे स्थान पर आए कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन 16वें ओवर में अश्विन ने क्विंटन डी कॉक (27) को बोल्ड कर दिया. इसी के साथ दोनों के बीच 66 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
South Africa post a total of 296/4 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/ZUklQJGFDy
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
South Africa post a total of 296/4 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/ZUklQJGFDyInnings Break!
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
South Africa post a total of 296/4 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/ZUklQJGFDy
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए एडेन मार्करम (4) भी बिना कोई कमाल दिखाए रन आउट हो गए. इस समय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन हो चुके थे. प्रोटियाज की लड़खड़ाती पारी को पांचवें स्थान पर आए रस्सी वैन डेर डूसन ने कप्तान बावुमा के साथ मिलकर संभाला.
यह भी पढ़ें: ICC महिला T20 टीम ऑफ द ईयर का एलान, स्मृति मंधाना को मिली जगह
इस बीच, डूसन ने अश्विन और युजवेंद्र चहल को एक-एक चौका लगाकर तेज गति से टीम के लिए स्कोर बनाए, जिससे साउथ अफ्रीका टीम ने 23 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किए. इसके बाद, डूसन ने शार्दुल की गेंद पर एक छक्का लगाया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की साझेदारी भी पूरी की.
28वें ओवर में शार्दुल की गेंद पर शॉट खेलकर कप्तान बावुमा ने 76 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इसके बाद, डूसन ने भी जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दोनों टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय गेंदबाजों पर हावी दिखाई दे रहे थे. इस दौरान, कप्तान बावुमा और डूसन ने 100 रनों की साझेदारी भी पूरी की, जिससे इस समय तक साउथ अफ्रीका ने 35 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन जोड़ लिए थे.
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई छलांग
भारत को कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में असफल दिखाई दे रहे थे, क्योंकि आखिरी 15 ओंवरों में उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन औसत से रन बनाए. इस दौरान, कप्तान बावुमा ने सात चौके की मदद से अपने करियर का दूसरा शतक लगाया. डूसन ने भी 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. इसके बाद, डूसन ने भुवनेश्वर की गेंद पर मैच का दूसरा छक्का लगाया.
49वें ओवर में बुमराह की गेंद पर कप्तान बावुमा ने आठ चौके की मदद से 110 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ डूसन के हो रही रिकॉर्ड साझेदारी (204) का भी अंत हो गया. इसके बाद, 50वें में डूसन शार्दुल के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 296 रनों तक पहुंचा दिया. डूसन ने 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 129 रन और डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. अब भारत को मैच जीतने के लिए 297 रन बनाने होंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेविड मिलर, केशव महाराद, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.