नेपियर : माउंट माउंगानुई के बे ओवल में दूसरे टी20 मैच में 65 रन से जीत हासिल करने के बाद भारत कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. अब 22 नवंबर (मंगलवार) को टीम इंडिया कीवियों के विरुद्ध सीरीज जीतने उतरेगी.
इस मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड की टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी. वहीं, भारतीय टीम का इरादा सीरीज पर कब्जा करने का होगा. टीम इंडिया के लिए प्लस पॉइंट यह है कि न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन तीसरे मुकाबले में नहीं खेलेंगे. दूसरे टी20 में मिली शानदार जीत के बाद भारत के हौसले सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में कीवी टीम की राह आसान नहीं होगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: मार्क चैपमैन, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फग्र्यूसन और ब्लेयर टिकर.
यह भी पढ़ें : चिकित्सा कारणों से भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं खेल पाएंगे केन विलियमसन