ETV Bharat / sports

India vs New Zealand : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की - भारत vs न्यूजीलैंड

बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने अंतिम टी20 मैच को खत्म करने का फैसला लिया. डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

India vs New Zealand  3rd T20 Match in Napier  Napier Pitch Report and Live Update  Napier Weather Report  Napier Pitch Report  भारतीय क्रिकेट टीम  भारत व न्यूजीलैंड  भारत vs न्यूजीलैंड  हार्दिक पांड्या की कप्तानी
India vs New Zealand
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:03 PM IST

नेपियर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच में आज नेपियर के मैदान पर खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 19.4 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने भारत को 161 रन का लक्ष्य दिया था.

न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) सबसे ज्यादा रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए.

जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. तभी बारिश शुरू हो गई. इसके बाद का खेल नहीं हो सका और तीसरे टी20 को टाई घोषित कर दिया गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

भारत की पारी
चौथा विकेट - सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - ऋषभ पंत 5 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने ईश सोढ़ी के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - ईशान किशन 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम मिल्ने ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराया.

न्यूजीलैंड की पारी
दसवां विकेट - टिम साउथी 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने बोल्ड किया.
नौवां विकेट - एडम मिल्ने 1 गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने रन आउट किया.
आठवां विकेट - ईश सोढ़ी 1 गेंद पर शून्य पर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.
सातवां विकेट - डेरिल मिशेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
छठा विकेट - मिशेल सेंटनर 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया.
पांचवां विकेट - जेम्स नीशम 3 गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - डेवोन कॉन्वे 49 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - ग्लेन फिलिप्स 33 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - मार्क चैपमैन 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - फिन एलेन 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने एलबीडबल्यू आउट किया.

खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो रही है . हालांकि, पिच को अभी कवर्स में रखा गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लोकी फर्ग्यूसन.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाते हुए न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगा. पहला मैच बारिश में धुल जाने के बाद भारत ने श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो सारे मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश से रद्द हो गया था.

तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में जब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड से खेलने उतरेगा, तो उनकी नजर सीरीज अपने नाम करने की होगी. वहीं इस मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड के सामने करो या मरो की स्थिति होगा. एक जीत से उन्हें सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने का मौका होगा. जबकि हार मिलने पर टीम इंडिया 2-0 से सीरीज जीत जाएगी.

भारतीय टीम टॉप आर्डर में शुभमान गिल और नीचे के क्रम में संजू सैमसन को भी मौका दे सकती है. ऋषभ पंत को लेकर टीम प्रबंधन आगे के मैचों में क्या सोचता है, यह देखने वाली बात होगी. ऋषभ पंत अब तक मिले सारे मौके भुनाने में असफल रहे हैं.

न्यूजीलैंड भारतीय युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को भी टक्कर नहीं दे पा रही है. भारतीय टीम के खिलाफ आज के मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे. उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी करेंगे. यह न्यूजीलैंड के लिए बहुत बुरा खबर है, क्योकि पिछले मुकाबले उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया था. न्यूजीलैंड श्रृंखला जीतने के लिए केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को एकादश में मौका दे सकता है.

ऐसा है मौसम का हाल (Napier Weather Report)
मौसम रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा और शाम ढलेगी आसमान में बादल छाने की संभावना बढती जाने की उम्मीद है. तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बादल छाए रहने से एक बार फिर दोनों तरफ के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं लग रही है लेकिन न्यूजीलैंड में मौसम कब करवट बदल ले ले इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.

India vs New Zealand 3rd T20 Match in Napier Pitch Report and Live Update
भारत व न्यूजीलैंड

मैकक्लीन पार्क पिच रिपोर्ट (Napier Pitch Report)
मैक्लीन पार्क की पिच पर बल्लेबाजों को काफ़ी मदद मिलती रही है. कहा जाता है कि पिच पर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ी धीमी होती जाती है. इसलिए इसमें टॉस का अहम योगदान होगा. तेज गेंदबाज पिच पर बादलों से भरी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं, जिससे बल्लेबाजों को शुरुआत में ही परेशानी हो सकती है. मंगलवार को हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना जतायी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नेपियर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच में आज नेपियर के मैदान पर खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 19.4 ओवरों में 160 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने भारत को 161 रन का लक्ष्य दिया था.

न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) सबसे ज्यादा रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए.

जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. तभी बारिश शुरू हो गई. इसके बाद का खेल नहीं हो सका और तीसरे टी20 को टाई घोषित कर दिया गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

भारत की पारी
चौथा विकेट - सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - ऋषभ पंत 5 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने ईश सोढ़ी के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - ईशान किशन 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम मिल्ने ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराया.

न्यूजीलैंड की पारी
दसवां विकेट - टिम साउथी 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने बोल्ड किया.
नौवां विकेट - एडम मिल्ने 1 गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने रन आउट किया.
आठवां विकेट - ईश सोढ़ी 1 गेंद पर शून्य पर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.
सातवां विकेट - डेरिल मिशेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
छठा विकेट - मिशेल सेंटनर 3 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया.
पांचवां विकेट - जेम्स नीशम 3 गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - डेवोन कॉन्वे 49 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - ग्लेन फिलिप्स 33 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - मार्क चैपमैन 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - फिन एलेन 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने एलबीडबल्यू आउट किया.

खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हो रही है . हालांकि, पिच को अभी कवर्स में रखा गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लोकी फर्ग्यूसन.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाते हुए न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगा. पहला मैच बारिश में धुल जाने के बाद भारत ने श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो सारे मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश से रद्द हो गया था.

तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में जब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड से खेलने उतरेगा, तो उनकी नजर सीरीज अपने नाम करने की होगी. वहीं इस मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड के सामने करो या मरो की स्थिति होगा. एक जीत से उन्हें सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने का मौका होगा. जबकि हार मिलने पर टीम इंडिया 2-0 से सीरीज जीत जाएगी.

भारतीय टीम टॉप आर्डर में शुभमान गिल और नीचे के क्रम में संजू सैमसन को भी मौका दे सकती है. ऋषभ पंत को लेकर टीम प्रबंधन आगे के मैचों में क्या सोचता है, यह देखने वाली बात होगी. ऋषभ पंत अब तक मिले सारे मौके भुनाने में असफल रहे हैं.

न्यूजीलैंड भारतीय युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को भी टक्कर नहीं दे पा रही है. भारतीय टीम के खिलाफ आज के मैच में न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे. उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी करेंगे. यह न्यूजीलैंड के लिए बहुत बुरा खबर है, क्योकि पिछले मुकाबले उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया था. न्यूजीलैंड श्रृंखला जीतने के लिए केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को एकादश में मौका दे सकता है.

ऐसा है मौसम का हाल (Napier Weather Report)
मौसम रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा और शाम ढलेगी आसमान में बादल छाने की संभावना बढती जाने की उम्मीद है. तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बादल छाए रहने से एक बार फिर दोनों तरफ के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं लग रही है लेकिन न्यूजीलैंड में मौसम कब करवट बदल ले ले इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.

India vs New Zealand 3rd T20 Match in Napier Pitch Report and Live Update
भारत व न्यूजीलैंड

मैकक्लीन पार्क पिच रिपोर्ट (Napier Pitch Report)
मैक्लीन पार्क की पिच पर बल्लेबाजों को काफ़ी मदद मिलती रही है. कहा जाता है कि पिच पर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ी धीमी होती जाती है. इसलिए इसमें टॉस का अहम योगदान होगा. तेज गेंदबाज पिच पर बादलों से भरी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं, जिससे बल्लेबाजों को शुरुआत में ही परेशानी हो सकती है. मंगलवार को हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना जतायी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.