नई दिल्ली : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे का मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पछाड़ दिया. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतने के बाद अपना ही फैसला भूल गए. रोहित को याद ही नहीं था कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या फील्डिंग. रोहित कुछ समय के लिए सोचन लगे तभी सभी की नजरे मैदान में खड़े रोहित के ऊपर टिकी थी. उसके बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मैच के लिए भारतीय टीम ने टॉस जीता, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा भूल गए कि उन्हें क्या फैसला करना है. रोहित थोड़ी देर तक सोच में पड़ गए. तभी मैच रेफरी और न्यूजीलैंड के कप्तान लगातार रोहित को देखकर हंस लगे. वहीं, इसके बाद जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान फैंस की उनके प्रति दीवानगी देखने को मिली. फैंस इतने बेकाबू हो गए की टीम इंडिया की पारी के दौरान एक बच्चा सुरक्षा घेरा तोड़कर स्टेडियम में घुस आया और कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया. भारतीय पारी का जब 10वां ओवर चल रहा था, तब अचानक ग्राउंड में हलचल मच गई. एक बच्चा दौड़ता हुआ मैदान पर आया और रोहित को गले लगा लिया. यह देखकर सुरक्षाकर्मी बच्चे को पकड़ने के लिए आ गए, लेकिन रोहित शर्मा ने उनसे अपील की कि उसे कोई भी सजा ना दें.
-
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv
">🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv
रोहित का जबरा फैन
रोहित शर्मा की बच्चों में काफी फैन फॉलोइंग है. इस सीरीज की शुरुआत में भी एक फैन रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा था और भारतीय कप्तान को देखते हुए भावुक हो गया. दूसरे वनडे में रोहित ने 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. अब रोहित लंबे समय से अपने शतक का इंतजार कर रहे हैं, जबकि उनके बैट्स से रन निकल रहे हैं. रोहित ने वनडे में अभी तक 240 मैचों में 9681 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 29 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं. अगर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में अभी तक 267 छक्के लगाए हैं.
पढ़ें- World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिले ताबड़तोड़ बल्लेबाज, जानें कौन हैं ये धाकड़