कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन के लंच तक भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक रहा.
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन 345 पर ऑल आउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की जिसमें तीसरे दिन के आखिरी सेशन में शुभमन गिल (1) के विकेट का पतन हुआ.
गिल के विकेट के बाद तीसरे दिन के अंत तक मयंक और पुजारा क्रीज पर मौजुद थे लेकिन चौथे दिन की सुबह भारतीय बल्लेबाजों का काल बनकर आई.
एक के बाद एक पुजारा (22), रहाणे (4), मयंक अग्रवाल (17) और रविंद्र जडेजा (0) का विकेट गिरा जिसके बाद से अभी तक भारतीय पारी संभल नहीं पाई है. फिलहाल पहले सशन के अंत तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन जोड़े हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर (18), रवि अश्विन (20) क्रीज पर मौजूद हैं.