कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन 283 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने पारी की घोषणा की.
भारत के लिए इस पारी में टॉप ऑर्डर के पूरी तरह से धराशाही होने के बावजूद मीडिल ऑर्डर ने पकड़ जमाई और भारत को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा किया.
मेजबान के लिए इस पारी में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया हालांकि वो 65 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं साहा ने बल्ले से साहस दिखाते हुए 61 रन बनाए.
इसके अलावा अक्षर पटेल (28) और अश्विन(32) ने जुझारू पारी खेली. भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट गवां कर 234 रन बनाए.
वहीं दिन के अंत तक न्यूजीलैंड की टीम ने 4 ओवर खेलकर 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बनाए. विल यंग 2 रन बनाकर पवेलियन लौंटे.
इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन 345 पर ऑल आउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की जिसमें तीसरे दिन के आखिरी सेशन में शुभमन गिल (1) के विकेट का पतन हुआ.
ये भी पढ़ें- ‘सुपर सब’ केएस भरत ने किया प्रभावित, दूसरे विकेटकीपर के लिये साहा के सामने प्रतिस्पर्धी
गिल के विकेट के बाद तीसरे दिन के अंत तक मयंक और पुजारा क्रीज पर मौजुद थे लेकिन चौथे दिन की सुबह भारतीय बल्लेबाजों का काल बनकर आई.
एक के बाद एक पुजारा (22), रहाणे (4), मयंक अग्रवाल (17) और रविंद्र जडेजा (0) का विकेट गिरा जिसके बाद से अभी तक भारतीय पारी संभल नहीं पाई है.