ETV Bharat / sports

India vs Ireland T20 WC : टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को 5 रन से हराया

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के जरिए 5 रन से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 8.2 ओवर में बारिश हुई. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से भारत को मैच विनर घोषित किया गया.

india vs ireland match
भारत बनाम आयरलैंड मैच
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 10:24 PM IST

केपटाउन : महिला टी20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत बनाम आयरलैंड के बीच यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क गेकेबेरा में खेला गया. इससे पहले ग्रुप बी में भारत अपने दो मैच जीत चुका है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हाल ही में 18 फरवरी को भारत द्वारा खेले गए वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी की. भारत ने आयरलैंड के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 155 रन बनाए. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत की. वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 का 150 वां मैच खेल रही हैं. स्मृति 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर टी20 फॉर्मेट में 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वहीं, भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में 13 रन जुटाए.

वहीं, ऋचा घोष बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हुई. भारत की और से स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली. मंधाना मैच के पहले ओवर से लेकर 18वें ओवर तक मंधाना क्रिज पर डटी रहीं. लेकिन 18 ओवर की चौथी गेंद पर मंधाना प्रेंडरगास्ट की गेंद पर आउट हो गईं. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बटोरते हुए 56 गेंद में 87 रन बनाए. पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, जेमिमाह रॉडिग्स ने 12 गेंद में 19 रन बनाए. जबकि आखिरी में आईं दीप्ति शर्मा पहली ही गैंद पर आउट हो गईं. भारत की ओर से पूजा 1 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं. आयरलैंड की ओर से लौरा डेलानी ने तीन विकेट झटके.

वहीं, आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारत को पहले ही ओवर में दो सफलता मिली. भारत की ओर से मैच का पहला ओवर रेणुका सिंह ने फेंका. ओवर की पहली ही गेंद पर आयरलैंड की ओपनर बल्लेबाज एमी हंटर को रॉडिग्स ने विकेटकीपर के जरिए रन आउट किया. इसके बाद ओवर के आखिरी गेंद पर रेणुका ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को बोल्ड किया. वहीं, इसके बाद कप्तान लौरा डेलानी और गैबी लुईस ने पारी को संभाला. लेकिन 8.2 ओवर (54 रन पर 2 विकेट) में बारिश ने मैच में खलल डाला. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को मैच विनर घोषित किया गया. वहीं, भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

ये भी पढ़ेंः IND vs IRE : भारत आयरलैंड को हरा भी देगा तो सेमीफाइनल की राह में रोड़ा बनेगा पाकिस्तान

केपटाउन : महिला टी20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत बनाम आयरलैंड के बीच यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क गेकेबेरा में खेला गया. इससे पहले ग्रुप बी में भारत अपने दो मैच जीत चुका है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हाल ही में 18 फरवरी को भारत द्वारा खेले गए वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी की. भारत ने आयरलैंड के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 155 रन बनाए. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत की. वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 का 150 वां मैच खेल रही हैं. स्मृति 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर टी20 फॉर्मेट में 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वहीं, भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में 13 रन जुटाए.

वहीं, ऋचा घोष बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हुई. भारत की और से स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली. मंधाना मैच के पहले ओवर से लेकर 18वें ओवर तक मंधाना क्रिज पर डटी रहीं. लेकिन 18 ओवर की चौथी गेंद पर मंधाना प्रेंडरगास्ट की गेंद पर आउट हो गईं. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बटोरते हुए 56 गेंद में 87 रन बनाए. पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, जेमिमाह रॉडिग्स ने 12 गेंद में 19 रन बनाए. जबकि आखिरी में आईं दीप्ति शर्मा पहली ही गैंद पर आउट हो गईं. भारत की ओर से पूजा 1 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं. आयरलैंड की ओर से लौरा डेलानी ने तीन विकेट झटके.

वहीं, आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारत को पहले ही ओवर में दो सफलता मिली. भारत की ओर से मैच का पहला ओवर रेणुका सिंह ने फेंका. ओवर की पहली ही गेंद पर आयरलैंड की ओपनर बल्लेबाज एमी हंटर को रॉडिग्स ने विकेटकीपर के जरिए रन आउट किया. इसके बाद ओवर के आखिरी गेंद पर रेणुका ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को बोल्ड किया. वहीं, इसके बाद कप्तान लौरा डेलानी और गैबी लुईस ने पारी को संभाला. लेकिन 8.2 ओवर (54 रन पर 2 विकेट) में बारिश ने मैच में खलल डाला. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को मैच विनर घोषित किया गया. वहीं, भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

ये भी पढ़ेंः IND vs IRE : भारत आयरलैंड को हरा भी देगा तो सेमीफाइनल की राह में रोड़ा बनेगा पाकिस्तान

Last Updated : Feb 20, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.