ETV Bharat / sports

India vs Ireland 3T20 Match : नए प्रयोग करके क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया, जितेश शर्मा कर सकते हैं डेब्यू - Team India would like to clean sweep

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी T20 मैच जीतकर इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाह रही है, लेकिन टीम प्रबंधन बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाह रहा है...

India vs Ireland 3T20 Match Team India would like to clean sweep Jitesh Sharma may be debut
भारत बनाम आयरलैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच आज डबलिन में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह इस मैच में उन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं, जिन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह इस मैच में भी अपनी एक और अच्छी पारी खेलने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले दो T20 मैच जीत कर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना चुके हैं. अब उनका लक्ष्य तीसरा T20 मैच जीत कर इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का है, ताकि आयरलैंड के खिलाफ जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रहे.

India vs Ireland 3T20 Match Team India would like to clean sweep Jitesh Sharma may be debut
जितेश-शाहबाज-आवेश खान

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को भी आजमाना चाह रहा होगा, जो अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद को आजमाने की कोशिश की जा सकती है. ये खिलाड़ी एशियाई खेल के दौरान जाने वाली क्रिकेट टीम में भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि आयरलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में 12 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एशियाई खेलों में जाने वाली क्रिकेट टीम में शामिल हैं. इसलिए टीम प्रबंधन के दिमाग में यह बात होगी की बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमा कर देख लिया जाए कि वे खिलाड़ी कितने फिट व फॉर्म में हैं. इसीलिए टीम में शामिल आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी को आजमाकर उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फॉर्म को परखने की कोशिश की जा सकती है.

ऐसा माना जा रहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आज आराम दिया जा सकता है. उनके स्थान पर आवेश खान या मुकेश कुमार को भी आजमाया जा सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाज को शाहबाज को वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे की जगह उतारा जा सकता है.

इसके साथ साथ एशिया कप खेलने जाने वाली टीम में शामिल कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ साथ तिलक वर्मा व संजू सैमसन को आज के मैच में उतरने की संभावना है, ताकि उनकी लय को कायम रखने का एक और मौका दिया जा सके.

वहीं आज के मैच में बारिश एकबार फिर से खलनायक बन सकती है, क्योंकि आज भी मैच के दौरान 50 प्रतिशत बारिश की संभावना बतायी जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भी बारिश का साया मंडराया था और भारतीय पारी के दौरान केवल 7 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें भारत डकवर्थ लुइस नियम से 2 रनों से जीत गया था.

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच आज डबलिन में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह इस मैच में उन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं, जिन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह इस मैच में भी अपनी एक और अच्छी पारी खेलने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ पहले दो T20 मैच जीत कर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना चुके हैं. अब उनका लक्ष्य तीसरा T20 मैच जीत कर इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का है, ताकि आयरलैंड के खिलाफ जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रहे.

India vs Ireland 3T20 Match Team India would like to clean sweep Jitesh Sharma may be debut
जितेश-शाहबाज-आवेश खान

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को भी आजमाना चाह रहा होगा, जो अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद को आजमाने की कोशिश की जा सकती है. ये खिलाड़ी एशियाई खेल के दौरान जाने वाली क्रिकेट टीम में भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि आयरलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में 12 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एशियाई खेलों में जाने वाली क्रिकेट टीम में शामिल हैं. इसलिए टीम प्रबंधन के दिमाग में यह बात होगी की बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमा कर देख लिया जाए कि वे खिलाड़ी कितने फिट व फॉर्म में हैं. इसीलिए टीम में शामिल आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी को आजमाकर उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फॉर्म को परखने की कोशिश की जा सकती है.

ऐसा माना जा रहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आज आराम दिया जा सकता है. उनके स्थान पर आवेश खान या मुकेश कुमार को भी आजमाया जा सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाज को शाहबाज को वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे की जगह उतारा जा सकता है.

इसके साथ साथ एशिया कप खेलने जाने वाली टीम में शामिल कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ साथ तिलक वर्मा व संजू सैमसन को आज के मैच में उतरने की संभावना है, ताकि उनकी लय को कायम रखने का एक और मौका दिया जा सके.

वहीं आज के मैच में बारिश एकबार फिर से खलनायक बन सकती है, क्योंकि आज भी मैच के दौरान 50 प्रतिशत बारिश की संभावना बतायी जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भी बारिश का साया मंडराया था और भारतीय पारी के दौरान केवल 7 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें भारत डकवर्थ लुइस नियम से 2 रनों से जीत गया था.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.