लंदन: सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (नाबाद 62) और रोरी बर्न्स (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने यहां द ओवल में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 131 रन बनाए. उसे अभी जीत के लिए और 237 रन बनाने हैं.
लंच ब्रेक तक हमीद 187 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 62 रन और कप्तान जोए रूट 14 गेंदों पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर को अब तक एक विकेट मिला है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने T-20 World Cup के लिए घोषित की 15 सदस्यीय टीम
इससे पहले, इंग्लैंड ने आज बिना विकेट खोए 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और बर्न्स 108 गेंदों में दौ चौकों की मदद से 31 और हमीद ने 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन से पारी आगे बढ़ाई. दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई पारियां खेली और पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े.
यह भी पढ़ें: अब एशियाई खेलों के जरिए Paris Olympics के लिए स्वत: क्वालीफाई करने पर फोकस : मनप्रीत
हालांकि, शार्दुल ने बर्न्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई. बर्न्स ने 125 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए. इसके कुछ देर बाद डेविड मलान (5) रन आउट हो गए.