हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में जारी पहले वनडे के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखने के बाद फैंस का दिल पसीज जाएगा. इंग्लैंड द्वारा मिले 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में एक ऐसा पुल शॉट लगाया, जिससे मैदान पर मौजूद एक छोटी बच्ची चोटिल हो गई. इस घटना के बाद कुछ देर मैच रुका रहा, फिर इंग्लैंड के फीजियो तुरंत बच्ची को देखने के लिए दौड़ा. यह घटना 5वें ओवर की है.
बता दें, ओवर की तीसरी शॉट पिच गेंद पर रोहित ने पुल शॉट लगाते हुए छक्का लगाया. रोहित छक्का लगाने के बाद मुड़ गए और धवन की ओर चलने लगे. कैमरामैन बॉल का पीछा करते हुए बाउंड्री तक गए. इस दौरान देखने को मिला की गेंद एक छोटी बच्ची के लगी. रोती हुई बच्ची के परिजनों ने तुरंत उसे उठाया और चुप कराने लगे. इसके बाद रोहित शर्मा और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी बच्ची की ओर देखते रहे और मैच कुछ देर रुका रहा. कुछ सेकंड बाद इंग्लैंड के फीजियो को बच्ची की तरफ दौड़ता देखा गया.
-
Rohit Sharma Pull shot 🥵🔥 hope so that little girl is fine 🤞 pic.twitter.com/ytdu7q9BWO
— Captain Rohit (@hitman450708) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rohit Sharma Pull shot 🥵🔥 hope so that little girl is fine 🤞 pic.twitter.com/ytdu7q9BWO
— Captain Rohit (@hitman450708) July 12, 2022Rohit Sharma Pull shot 🥵🔥 hope so that little girl is fine 🤞 pic.twitter.com/ytdu7q9BWO
— Captain Rohit (@hitman450708) July 12, 2022
बात मुकाबले की करें तो ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इंग्लैंड की पारी 25.2 ओवर में महज 110 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पेसर जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में कुल 6 विकेट लिए. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह-रोहित का दमदार प्रदर्शन