नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का अंतिम मैच आज शुक्रवार को खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरूआत दोपहर 3 बजे होगी तो टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. भारत की टीम पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसकी टक्कर श्रीलंका से होने वाली है. ऐसे में इस मैच में भारत की टीम अपनी बैंच स्ट्रेथ को चैक कर सकती है और उन खिलाड़ी को मौका दे सकती है जिनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन इसके बीच बारिश एक बड़ी खलनायक साबित हो सकती है. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको प्रेमदासा स्टेडियम की पिच और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
-
Bangladesh Team Practice (13-09-2023)#BCB | #cricket | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/CXcDt4qXIW
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bangladesh Team Practice (13-09-2023)#BCB | #cricket | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/CXcDt4qXIW
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 13, 2023Bangladesh Team Practice (13-09-2023)#BCB | #cricket | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/CXcDt4qXIW
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 13, 2023
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच वैसे तो स्पिनर्स को हमेशा से मदद करती आई है लेकिन इस एशिया कप में यहां बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद है तो वहीं, गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस मैदान पर टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. इसी मैदान पर इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने पिछले मैच में 356 का विशाल स्कोर भी खड़ा कर चुकी है.
-
Who will win the Player of the match award today in India vs Bangladesh match? pic.twitter.com/aRR23bLtqv
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Who will win the Player of the match award today in India vs Bangladesh match? pic.twitter.com/aRR23bLtqv
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023Who will win the Player of the match award today in India vs Bangladesh match? pic.twitter.com/aRR23bLtqv
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
वेदर रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की माने तो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर दोपहर 2:30 बजे से लेकर 4 बजे तक तूफान के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. इस पूरे मैच के दौरान मैदान पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस मैच में 88 प्रतिशत बारिश होने की संभवना है. जिसके चलते ओवर्स की कटौती भी मैच में देखने को मिल सकती है.