मोहाली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहले दो मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. इससे टीम को बाकी खिलाड़ियों का आकलन करने का मौका मिलेगा. World cup 2023 से पहले दोनों टीमों के पास मेगा-इवेंट से पहले अपनी तैयारी और रणनीतियों को बेहतर बनाने का शानदार मौका है. India vs Australia ODI series
भारत ने एशिया कप में शानदार जीत दर्ज की है. पूरी टीम दमदार फॉर्म में है लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां वो और बेहतर होने की कोशिश करेंगे. अक्षर पटेल चोटिल होने के कारण बाहर हैं. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर की ऑफ-स्पिन जोड़ी में से कौन बेहतर विकल्प होगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है. बल्लेबाजी के मोर्चे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को अपनी छाप छोड़ने का मौका देगी.
-
🗣️🗣️ 'We want to play good cricket in the series.'
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hear what #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid had to say ahead of the #INDvAUS ODI series opener 🏟️ pic.twitter.com/6oJtl02x0C
">🗣️🗣️ 'We want to play good cricket in the series.'
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
Hear what #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid had to say ahead of the #INDvAUS ODI series opener 🏟️ pic.twitter.com/6oJtl02x0C🗣️🗣️ 'We want to play good cricket in the series.'
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
Hear what #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid had to say ahead of the #INDvAUS ODI series opener 🏟️ pic.twitter.com/6oJtl02x0C
एशिया कप के दौरान अय्यर चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे. ऐसे में उनकी फिटनेस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है जबकि सूर्या ने वनडे में अब तक अपनी फॉर्म साबित नहीं की है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में Ishaan Kishan के Shubhman Gill के साथ ओपनिंग करने की संभावना है. वहीं, अगर टीम प्रबंधन Mohammed Siraj को आराम देता है तो Mohammed Shami के खेलने की संभावना है.
-
Excitement Levels High 📈
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
CAN. NOT. WAIT for #INDvAUS to begin ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/g9GsKird7y
">Excitement Levels High 📈
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
CAN. NOT. WAIT for #INDvAUS to begin ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/g9GsKird7yExcitement Levels High 📈
— BCCI (@BCCI) September 21, 2023
CAN. NOT. WAIT for #INDvAUS to begin ⏳#TeamIndia pic.twitter.com/g9GsKird7y
परेशानियों से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से 3-2 से सीरीज हारकर आया है. टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. इसलिए, ये चैंपियन टीम काफी परेशानियों से जूझ रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ शुक्रवार को मैदान पर उतरने के लिए फिट हैं, लेकिन मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एश्टन एगर भी परेशानियों से जूझ रहे हैं.
ट्रैविस हेड के बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण World cup 2023 से बाहर होने की संभावना है, जिससे मार्नस लाबुशेन और टिम डेविड को प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में अपनी 50 ओवर की योग्यता दिखाने का अधिक मौका मिलेगा. कमिंस और स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत हुआ है, जो India vs Australia ODI series को विश्व कप की तैयारी के लिए एक आदर्श मंच मानते हैं. जहां उनके शुरुआती मैच का प्रतिद्वंद्वी भी भारत है. दक्षिण अफ्रीका में लगातार रन लुटाने के बाद जोश हेजलवुड, एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस का लक्ष्य मोहाली की सपाट पिच पर वनडे की शीर्ष फॉर्म में वापसी करना होगा.
स्क्वॉड
भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.