IND vs AUS 3rd ODI: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों के आखिरी मैच में 66 रनों से हरा दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 2-1 की बराबरी पर खत्म किया है.
ऑस्ट्रेलिया - इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 56 रन, मिशेल मार्श ने 96 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलीं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. तो वहीं, कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
भारत - इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 81 और विराट कोहली ने 56 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रविंद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 4 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए.