नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और विंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम और चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 11 मौकों पर एक ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी. अब स्मिथ ने इनकी बराबरी कर ली है.
स्मिथ ने पहली पारी में 131 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 81 रन बनाकर आउट हुए.
टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार एक ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग अपने करियर में 15 बार यह कारनामा कर चुके हैं.
-
The foot is officially down!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/nLjGswZ4xR
">The foot is officially down!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/nLjGswZ4xRThe foot is officially down!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/nLjGswZ4xR
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक का नाम है. दोनों 14-14 बार यह कारनामा कर चुके हैं.
वनडे में शतक लगाने वाला केरल का पहला खिलाड़ी बनने पर गर्व : रिजवान
तीसरे क्रम पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का नाम है. बॉर्डर 13 मौकों पर ऐसा कर चुके हैं. श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम इसके बाद आता है. संगकारा ने 12 बार एक ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.