ETV Bharat / sports

स्मिथ भारत के लिए सिरदर्द साबित होंगे : ग्लैन मैक्सवेल - Glenn maxwell

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीमित ओवरों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई का मध्य क्रम और निचला क्रम ज्यादा मजबूत नहीं दिखा था. मैक्सवेल ने कहा कि स्मिथ के आने से और स्टोइनिस जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत है.

Smith can be dangerous for india says Glenn maxwell
Smith can be dangerous for india says Glenn maxwell
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में स्टीव स्मिथ मेहमान टीम के लिए सिरदर्द साबित होंगे. मैक्सवेल ने साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस की भी तारीफ की है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीमित ओवरों की सीरीज में आस्ट्रेलियाई का मध्य क्रम और निचला क्रम ज्यादा मजबूत नहीं दिखा था. मैक्सवेल ने कहा कि स्मिथ के आने से और स्टोइनिस जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत है.

ये भी पढ़े: रोहित की गैरमौजूदगी का गहरा असर पड़ेगा, लेकिन भारत के पास विकल्प : मैक्सवेल

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में टीम की बल्लेबाजी के बारे में मैक्सवेल ने कहा, "स्टोइनिस की फॉर्म इस समय शानदार है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अच्छा करेंगे. उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए आईपीएल में अच्छा किया है. वो गेंद को अच्छे से मार रहे थे. साथ ही स्मिथ भी पिछली वनडे सीरीज में कन्कशन के कारण बाहर थे. उनका वापसी करना भी हमारी टीम के लिए अच्छा है. वो भारतीय टीम के सिरदर्द हो सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ काफी सारे रन किए हैं इसलिए उनका टीम में आना अच्छा होगा."

Smith can be dangerous for india says Glenn maxwell
ग्लैन मैक्सवेल

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज हालांकि अच्छा नहीं कर सका था. वो टीम के लिए न कोई बड़ी पारी खेल पाए थे न ही मैच जिताऊ पारी.

क्या IPL के फॉर्म का भारत के खिलाफ सीरीज में असर पड़ेगा? इस सवाल पर मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा, "आईपीएल के प्रदर्शन का आने वाली सीरीज में मेरे प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा."

मैक्सवेल भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे.

उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को इस टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी की तरह देखता हूं. मेरे अलावा स्टोइनिस एक और हरफनमौला खिलाड़ी होंगे जो फ्रंटलाइन गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करेंगे. उम्मीद है कि मुझे अगर गेंदबाजी का मौका मिलता है तो मैं अपना योगदान दे सकूंगा और कोशिश करूंगा कि बल्ले से निचले क्रम में मैंच खत्म कर सकूं."

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ ने हाल ही में कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों में अब पहले जैसी बात नहीं रही.

इस पर मैक्सवेल ने कहा, "मैं काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर नहीं खेला हूं. इसलिए मैं शायद इसका जवाब देने के लिए सही इंसान नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यहां की पिचों में आज भी अच्छी खासी उछाल और तेजी है. मुझे अभी भी लगता है कि यहां की पिचों में अभी भी बल्लेबाजों को डराने वाली बात तो है."

मैक्सवेल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में IPL खेल कर लौटे हैं. यूएई की पिचें धीमी थी वहीं ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज और उछाल वाली हैं. मैक्सवेल के मुताबिक बल्लेबाजों को UAE से आने के बाद आस्ट्रेलिया की पिचों के साथ सामंजस्य बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि यहां कि पिचें ईवन हैं. आप एक-दो गेंद खेलेंगे तो समझ जाएंगे. दुबई की पिचें टू-पेस थीं. हमें विकेट को समझने के लिए ज्यादा समय बिताना पड़ता था. भारत में पिचें धीमी होती हैं और आप जानते हैं कि ये और धीमी होंगी. मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजों को यहां की पिचों से सामंजस्य बिठाने में परेशानी होगी."

ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ सफलता के लिए कोहली के बल्ले को शांत रखना अहम होगा: कमिंस

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) से होगी. दूसरा मैच भी 29 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में स्टीव स्मिथ मेहमान टीम के लिए सिरदर्द साबित होंगे. मैक्सवेल ने साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस की भी तारीफ की है.

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली सीमित ओवरों की सीरीज में आस्ट्रेलियाई का मध्य क्रम और निचला क्रम ज्यादा मजबूत नहीं दिखा था. मैक्सवेल ने कहा कि स्मिथ के आने से और स्टोइनिस जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत है.

ये भी पढ़े: रोहित की गैरमौजूदगी का गहरा असर पड़ेगा, लेकिन भारत के पास विकल्प : मैक्सवेल

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में टीम की बल्लेबाजी के बारे में मैक्सवेल ने कहा, "स्टोइनिस की फॉर्म इस समय शानदार है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अच्छा करेंगे. उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए आईपीएल में अच्छा किया है. वो गेंद को अच्छे से मार रहे थे. साथ ही स्मिथ भी पिछली वनडे सीरीज में कन्कशन के कारण बाहर थे. उनका वापसी करना भी हमारी टीम के लिए अच्छा है. वो भारतीय टीम के सिरदर्द हो सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ काफी सारे रन किए हैं इसलिए उनका टीम में आना अच्छा होगा."

Smith can be dangerous for india says Glenn maxwell
ग्लैन मैक्सवेल

IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज हालांकि अच्छा नहीं कर सका था. वो टीम के लिए न कोई बड़ी पारी खेल पाए थे न ही मैच जिताऊ पारी.

क्या IPL के फॉर्म का भारत के खिलाफ सीरीज में असर पड़ेगा? इस सवाल पर मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा, "आईपीएल के प्रदर्शन का आने वाली सीरीज में मेरे प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा."

मैक्सवेल भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे.

उन्होंने कहा, "मैं अपने आप को इस टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी की तरह देखता हूं. मेरे अलावा स्टोइनिस एक और हरफनमौला खिलाड़ी होंगे जो फ्रंटलाइन गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करेंगे. उम्मीद है कि मुझे अगर गेंदबाजी का मौका मिलता है तो मैं अपना योगदान दे सकूंगा और कोशिश करूंगा कि बल्ले से निचले क्रम में मैंच खत्म कर सकूं."

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ ने हाल ही में कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों में अब पहले जैसी बात नहीं रही.

इस पर मैक्सवेल ने कहा, "मैं काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर नहीं खेला हूं. इसलिए मैं शायद इसका जवाब देने के लिए सही इंसान नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यहां की पिचों में आज भी अच्छी खासी उछाल और तेजी है. मुझे अभी भी लगता है कि यहां की पिचों में अभी भी बल्लेबाजों को डराने वाली बात तो है."

मैक्सवेल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में IPL खेल कर लौटे हैं. यूएई की पिचें धीमी थी वहीं ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज और उछाल वाली हैं. मैक्सवेल के मुताबिक बल्लेबाजों को UAE से आने के बाद आस्ट्रेलिया की पिचों के साथ सामंजस्य बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि यहां कि पिचें ईवन हैं. आप एक-दो गेंद खेलेंगे तो समझ जाएंगे. दुबई की पिचें टू-पेस थीं. हमें विकेट को समझने के लिए ज्यादा समय बिताना पड़ता था. भारत में पिचें धीमी होती हैं और आप जानते हैं कि ये और धीमी होंगी. मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजों को यहां की पिचों से सामंजस्य बिठाने में परेशानी होगी."

ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ सफलता के लिए कोहली के बल्ले को शांत रखना अहम होगा: कमिंस

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) से होगी. दूसरा मैच भी 29 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.