हैदराबाद: स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में दो शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदारों के इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. स्मिथ ने सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 131 रन और मार्नस ने 91 रन बनाए थे. इस दौरान दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी.
अब दोनों ने मैच के चौथे दिन तीसरे विकेट के लिए एक बार फिर 103 रनों की साझेदारी कर अपना नाम इलीट बुक में दर्ज करा लिया है. र्मानस ने दूसरी पारी में 73 रन बनाए जबकि स्मिथ 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इससे पहले केवल दो जोड़ीदारों ने भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में दो शतकीय साझेदारियां की थीं.
-
Labuschagne + Smith
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First innings partnership: 100 runs
Second innings partnership: 100* runs#AUSvIND pic.twitter.com/zB8u2B8sHn
">Labuschagne + Smith
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021
First innings partnership: 100 runs
Second innings partnership: 100* runs#AUSvIND pic.twitter.com/zB8u2B8sHnLabuschagne + Smith
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021
First innings partnership: 100 runs
Second innings partnership: 100* runs#AUSvIND pic.twitter.com/zB8u2B8sHn
IND vs AUS: दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के साथ दिग्गजों की सूची में शुमार हुए स्मिथ
1982 में चेन्नई में श्रीलंका के रॉय डियास और दिलीप मेंडिस ने सबसे पहले यह कारनामा किया था और इसके बाद 2005 में पाकिस्तान के यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ ने फैसलाबाद टेस्ट में दो शतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया था.
बताते चलें कि, इन दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. अभी तक दोनों ने कुल 12 पारियों में एक साथ बल्लेबाजी की है और इस दौरान 68.33 की शानदार औसत के साथ 820 रन जोड़े हैं. इस जोड़ी के नाम पर पांच शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.