हैदराबाद : टॉस जीतकर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 190/5 बनाकर ये मैच 5 विकेट से जीता.
कॉलिन इंग्राम ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम का पहला विकेट कुल 11 रन के स्कोर पर गिरा. ल्यूक रोंची 4 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. कॉलिन मुनरो ने 20 गेंद 31 रन बनाए. शादाब खान ने 25 गेंद में 39 रन की पारी खेली. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से कॉलिन इंग्राम ने सर्वाधिक 63 रन की पारी खेली. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से नसीम शाह और मिल्स ने दो-दो विकेट झटके.
आखिरी ओवरों में बेन कटिंग की तूफानी पारी
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली. कप्तान सरफराज अहमद ने 20 गेंद में 33 रन बनाए.
ICC टी-20 रैंकिंग : राहुल नंबर 2 पर बरकरार, टॉप-10 में विराट भी
वहीं बेन कटिंग ने 17 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कटिंग ने आखिरी ओवरों में खेली गई अपनी शानदार पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से फहीम और अहमद ने दो-दो विकेट लिए.