हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं.
पुजारा को प्रैक्टिस करते समय एक गेंद दाएं हाथ पर आकर लगी, जिसके तुरंत बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. 32 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है.
-
Pujara just copped a blow on his right hand in the nets and has now gone inside. #AUSvIND pic.twitter.com/PHoRAV4aIt
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pujara just copped a blow on his right hand in the nets and has now gone inside. #AUSvIND pic.twitter.com/PHoRAV4aIt
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021Pujara just copped a blow on his right hand in the nets and has now gone inside. #AUSvIND pic.twitter.com/PHoRAV4aIt
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021
ऑस्ट्रेलिया की एक पत्रकार ने नेट सेशन की फोटो शेयर करते हुए बताया कि बल्लेबाजी के दौरान चेतेश्वर पुजारा के दाएं हाथ में गेंद लगी, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में चले गए. फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चोट के बाद फिजियो पुजारा के पास नजर आए. हालांकि कुछ ही समय के बाद वो वापस अभ्यास पर लौट आए.
कमिंस के खिलाफ पुजारा का संघर्ष चिंता की बात : जहीर
बात अगर उनके हालियां प्रदर्शन की करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनका बल्ला एकदम खामोश नजर आया है. चार पारियों में पुजारा ने 15.75 की साधारण सी औसत के साथ अभी तक सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं.
आप सभी को याद दिला दे कि, मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले ही चोट के चलते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव बाहर हो चुके हैं.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.