हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. गिलेस्पी ने खासतौर पर जसप्रीत बुमराह को सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी बताया और कहा कि करियर खत्म होने तक वो तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज होंगे.
साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा पेस बैटरी को बेस्ट बताया. एक वेबसाइट से बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, ''टीम इंडिया का हर तेज गेंदबाज अलग किस्म का है. पिछले कुछ सालों का ये सबसे बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है. बुमराह का जब करियर खत्म होगा वो एक सुपरस्टार होंगे. बुमराह भारत के सबसे महान गेंदबाज साबित होंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है.''
इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह मौजूदा समय के टॉप गेंदबाजों में से एक है. अभी तक भारत के लिए वो 14 टेस्ट मैचों में (68), 64 वनडे मुकाबलों में (104) और 49 T-20I में (59) विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल-13 में वो सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे.
महामारी के बीच ट्रेडिंग विंडो का इस्तेमाल करेगी मुंबई इंडियंस : जयवर्धने
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को भी बेहतरीन गेंदबाज बताया. ईशांत को लेकर उन्होंने कहा कि वो हमेशा सुधार करने वाले खिलाड़ी है और जल्दी ही हालात के साथ तालमेल बैठा लेते हैं.
बताते चलें कि पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, तब टीम की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में ईशांत, शमी और बुमराह ने खास भूमिका निभाई थी. इस बार भी टीम को इनसे दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीदें रहेगी.