हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. यादव ने कहा कि जिस दिन टीम का चयन हुआ था, उस दिन वो अभ्यास पर जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए थे. आईपीएल-13 में सूर्या ने काफी दमदार खेल दिखाया था और माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में तो उनको जरूर टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
एक वेबसाइट से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ''सच कहूँ तो, मैं इस बार चुने जाने की उम्मीद कर रहा था. जब मैंने अपना नाम गायब पाया तो मैं थोड़ा निराश हुआ. उस दिन मैंने अभ्यास भी नहीं किया, क्योंकि मेरा दिमाग इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा था. यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी मुझसे पूछा कि क्या मैं निराश हूं और मैंने कहा हां मैं था. लेकिन कोई बात नहीं.''
PSL का खिताब जीतने के बाद कराची किंग्स के हर खिलाड़ी को मिलेगा एक अपार्टमेंट
उन्होंने आगे कहा, ''मैं अपने मौके का फिर से इंतजार करूंगा. मेरे पास मेरी क्रिकेट क्षमताओं को दिखाने और टीम में जगह बनाने का बहुत समय है. मुझे उम्मीद है कि मैं घरेलू मैचों में बड़े रन बनाऊंगा और अगले आईपीएल में चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए अच्छा करूंगा.''
आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीताने में सूर्यकुमार यादव ने एक अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 16 मैचों में 40 की औसत और 145.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 480 रन बनाए थे. राष्ट्रीय टीम में उनका चयन ना होने पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के ऊपर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था.