ETV Bharat / sports

"कोई भी टीम जिसका वॉर्नर हिस्सा नहीं है, वो कमजोर ही है" - एरॉन फिंच - IND vs AUS

डेविड वॉर्नर के चोटिल होने को लेकर फिंच ने कहा, "अगर वो उपलब्ध होते तो बहुत अच्छा होता, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन ये चीजें होती हैं, चोटें लगती हैं. वो एक दिवसीय और टी 20 क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज हैं. कोई भी टीम जिसका वो हिस्सा नहीं है, वो थोड़ी कमजोर होने वाली है."

"Any team that he is not part, is slightly weak" Finch on missing David Warner
"Any team that he is not part, is slightly weak" Finch on missing David Warner
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 2:53 PM IST

सिडनी: बुधवार को कैनबरा में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद कहा कि वो जिस टीम का हिस्सा नहीं हैं वो थोड़ी कमजोर ही है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बैक टू बैक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है, जिसमें उनके शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दो शतक जड़े हैं.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़े: वॉर्नर के साथ कमिंस भी हुए T-20 सीरीज से बाहर, जानिए वजह

हालांकि, ऑस्ट्रालिया को अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी, जिन्हें रविवार को इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाते देखा गया. वॉर्नर को तीसरे एकदिवसीय मैच और बाद में तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया है.

डेविड वॉर्नर के चोटिल होने को लेकर फिंच ने कहा, "अगर वो उपलब्ध होते तो बहुत अच्छा होता, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन ये चीजें होती हैं, चोटें लगती हैं. वो एक दिवसीय और टी 20 क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज हैं. कोई भी टीम जिसका वो हिस्सा नहीं है, वो थोड़ी कमजोर होने वाली है, लेकिन हमें ऐसे लोग मिल गए हैं जो जीत की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और वास्तव में उनकी जो भूमिका है उसको पूरा करने में भारी योगदान दे सकते हैं."

ये भी पढ़े: दूसरे ODI से पहले बुरी तरह चक्कर आ रहे थे, लगा था नहीं खेल पाऊंगा : स्टीव स्मिथ

वॉर्नर के विकल्प को लेकर फिंच ने कहा, "यहीं तो वो जगह है जहां आपको वेट करना है, चाहे आप (मैथ्यू वेड) के साथ जाए जो उस भूमिका को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भरें, या आप चारों ओर फेरबदल करें. और, हां, जैसा कि मैंने पहले कहा था, मध्य क्रम वास्तव में एक समूह के रूप में अच्छी तरह से खेल रहा है. और मुझे लगता है कि श्रृंखला में 2-0 से आगे होने के चलते आप प्रयोग कर सकते हैं यदि आप जो भी करना चाहें आप सुरक्षित विकल्प को देख सकते हैं और खेल सकते हैं. "

सिडनी: बुधवार को कैनबरा में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद कहा कि वो जिस टीम का हिस्सा नहीं हैं वो थोड़ी कमजोर ही है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बैक टू बैक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली है, जिसमें उनके शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दो शतक जड़े हैं.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़े: वॉर्नर के साथ कमिंस भी हुए T-20 सीरीज से बाहर, जानिए वजह

हालांकि, ऑस्ट्रालिया को अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी, जिन्हें रविवार को इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाते देखा गया. वॉर्नर को तीसरे एकदिवसीय मैच और बाद में तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया है.

डेविड वॉर्नर के चोटिल होने को लेकर फिंच ने कहा, "अगर वो उपलब्ध होते तो बहुत अच्छा होता, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन ये चीजें होती हैं, चोटें लगती हैं. वो एक दिवसीय और टी 20 क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज हैं. कोई भी टीम जिसका वो हिस्सा नहीं है, वो थोड़ी कमजोर होने वाली है, लेकिन हमें ऐसे लोग मिल गए हैं जो जीत की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और वास्तव में उनकी जो भूमिका है उसको पूरा करने में भारी योगदान दे सकते हैं."

ये भी पढ़े: दूसरे ODI से पहले बुरी तरह चक्कर आ रहे थे, लगा था नहीं खेल पाऊंगा : स्टीव स्मिथ

वॉर्नर के विकल्प को लेकर फिंच ने कहा, "यहीं तो वो जगह है जहां आपको वेट करना है, चाहे आप (मैथ्यू वेड) के साथ जाए जो उस भूमिका को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भरें, या आप चारों ओर फेरबदल करें. और, हां, जैसा कि मैंने पहले कहा था, मध्य क्रम वास्तव में एक समूह के रूप में अच्छी तरह से खेल रहा है. और मुझे लगता है कि श्रृंखला में 2-0 से आगे होने के चलते आप प्रयोग कर सकते हैं यदि आप जो भी करना चाहें आप सुरक्षित विकल्प को देख सकते हैं और खेल सकते हैं. "

Last Updated : Dec 1, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.