नई दिल्ली : भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि टीम एक मैच या वनडे सीरीज को लेकर चिंतित नहीं हैं. विश्वकप से पहले अन्य खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी है. भारतीय टीम प्रबंधन का नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ. पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.
राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद कहा कि हम हमेशा बड़ी तस्वीर पर गौर करेंगे. हमें आगे एशिया कप और विश्वकप में भाग लेना है और इसलिए हमें बड़ी तस्वीर पर गौर करना होगा. क्योंकि हम कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे हैं. हम प्रत्येक मैच या प्रत्येक सीरीज को लेकर चिंतित नहीं हो सकते. अगर हम ऐसा करते हैं तो यह गलती होगी. अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के लिए विराट और रोहित को विश्राम दिया गया है. हमें इस तरह के जोखिम लेने होंगे. बड़ी प्रतियोगिताओं को देखते हुए इस तरह की परिस्थितियों में हम इस तरह के मौके ले सकते हैं. हम उन्हें (युवा खिलाड़ियों को) जितना संभव हो उतने मौके देना चाहते हैं.
द्रविड़ ने बताया कि कुछ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. इसके चलते टीम प्रबंधन के लिए एशिया कप (30 अगस्त-17 सितंबर) और विश्वकप (अक्टूबर-नवंबर) से पहले टीम के अन्य खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी है. एशिया कप में अब केवल एक महीने का समय बचा है. हमारे पास समय कम है हमें उम्मीद है कि कुछ चोटिल खिलाड़ी एशिया कप और विश्वकप तक फिट हो जाएंगे. लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और ऐसे में हमारे लिए अन्य खिलाड़ियों को आजमाना जरूरी है. ताकि वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें. इससे हमें खिलाड़ियों को लेकर कुछ फैसले करने का भी अवसर मिलता है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)