ETV Bharat / sports

India vs Australia: इंडिया टीम के लिए अच्छी खबर, नेट में प्रैक्टिस करता दिखा तेज गेंदबाज, सीरीज में हो सकती है वापसी - जसप्रीत बुमराह ने नेट पर प्रैक्टिस किया

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैच में दिख सकते हैं. बताया जा रहा है वह नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है.

jasprit bumra
जसप्रीत बुमराह
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 4:03 AM IST

नई दिल्लीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहला मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के लिए इंडिया पहुंच चुकी है. इस बीच टीम इंडिया के लिए खुशी की खबर निकलकर सामने आई है. खबर ये है भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में प्रैक्टिस बॉलिंग शुरू कर दी है. ऐसे में बुमराह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 के सितंबर माह से मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से कमर दर्द की शिकायत की थी. इस कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों से बाहर हो गए थे.

इसके बाद वह वेस्ट इंडीज दौरे पर और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही वो चोटिल होकर एक बार फिर बाहर हो गए. 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे खेले हैं, जिसमें 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 60 मैचों में वह 70 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के 120 मैच में 145 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test Series : रोहित शर्मा दे सकते हैं इस खिलाड़ी को मौका

नई दिल्लीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहला मैच 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के लिए इंडिया पहुंच चुकी है. इस बीच टीम इंडिया के लिए खुशी की खबर निकलकर सामने आई है. खबर ये है भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने नेट में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में प्रैक्टिस बॉलिंग शुरू कर दी है. ऐसे में बुमराह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 के सितंबर माह से मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से कमर दर्द की शिकायत की थी. इस कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 दोनों से बाहर हो गए थे.

इसके बाद वह वेस्ट इंडीज दौरे पर और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही वो चोटिल होकर एक बार फिर बाहर हो गए. 29 साल के जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं. उन्होंने 72 वनडे खेले हैं, जिसमें 121 विकेट ले चुके हैं. टी20 के 60 मैचों में वह 70 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल के 120 मैच में 145 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test Series : रोहित शर्मा दे सकते हैं इस खिलाड़ी को मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.