नई दिल्ली : बर्मिंघम में होने वाले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 में पदार्पण के लिए भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम पूरी तैयारी कर रहा है. आईबीएसए की तरफ से आयोजित 2023 IBSA वर्ल्ड गेम्स में 70 देशों के 1250 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया सीएबीआई ने पिछले हफ्ते भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीमों, पुरुष और महिला दोनों के कप्तानों की घोषणा की है. ये कप्तान वर्ल्ड गेम्स 2023 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इन असाधारण एथलीटों के साहस और समर्पण को सलाम करते हुए इनकी सराहना की है.
मोहम्मद कैफ ने कहा कि जैसे-जैसे आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 की उलटी गिनती आगे बढ़ रही है. ब्लाइंड क्रिकेट को लेकर उम्मीदें और उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. कैफ ने सोमवार को स्पष्ट रूप से देखने में सक्षम न होने के बावजूद खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के साहस को सलाम किया. उन्होंने बताया कि आगामी इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम का अनावरण किया गया. यह टूर्नामेंट बर्मिंघम में आयोजित किया जाएगा जिसमें टीम इंडिया अपनी शुरुआत करेगी.
IBSA वर्ल्ड गेम्स 2023 में होंगे ये इवेंट
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम आईबीएसए द्वारा बर्मिंघम में आयोजित विश्व खेलों में अपनी पहली उपस्थिति में बड़ी उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद कर रही है. इस टूर्नामेंट में 70 देशों के 1250 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. टूर्नामेंट में पावरलिफ्टिंग, जूडो, गोलबॉल, फुटबॉल, शतरंज, टेनपिन बॉलिंग, शूटिंग, शोडाउन, तीरंदाजी, टेनिस और ब्लाइंड क्रिकेट शामिल होंगे. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (कैबी) ने पिछले हफ्ते भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीमों (पुरुष और महिला दोनों) के कप्तानों की घोषणा की थी. ये कप्तान विश्व खेल 2023 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. कैबी ने जर्सी (पुरुष और महिला दोनों के लिए) का भी अनावरण किया था.
सीएबीआई के अध्यक्ष डॉ महंतेश जी किवदासन्नावर, सीएबीआई के महासचिव शैलेन्द्र यादव, डेविड एब्सलोन, आईबीएसए के महासचिव और आईबीएसए के संयुक्त सचिव मुनव्वर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और एथलीटों का मनोबल बढ़ाया. कैबी समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड के सहयोग से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए काम कर रहा है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)