हैदराबाद: भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत दर्ज की है. वहीं रोहित शर्मा के बतौर नियमित कप्तान भारत ने लिमिटेड ओवर में लगातार तीसरा क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज में 3-0, वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 और अब टी-20 सीरीज में भी 3-0 से मात दी.
भारतीय टीम इस जीत के साथ टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई है. यह वही भारतीय टीम है, जो करीब चार महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की यह टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर नजरें टिकाए है. भारत अब इस सीरीज के तुरंत बाद श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा.
-
A new team on top of the ICC @MRFWorldwide Men's T20I Rankings 👀
— ICC (@ICC) February 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/fVOjhQo8J5
">A new team on top of the ICC @MRFWorldwide Men's T20I Rankings 👀
— ICC (@ICC) February 21, 2022
Details 👇https://t.co/fVOjhQo8J5A new team on top of the ICC @MRFWorldwide Men's T20I Rankings 👀
— ICC (@ICC) February 21, 2022
Details 👇https://t.co/fVOjhQo8J5
बता दें, भारत का रोहित शर्मा की कप्तानी में यह 25वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था. इस मैच में भारत को 21वीं जीत मिली. उनका सक्सेस रेट करीब 84 प्रतिशत है. वहीं उनकी कप्तानी में भारत को लगातार 9वीं टी-20 जीत भी मिली है. इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के बराबर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के अश्गर अफगान 12 जीत के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Wi T20: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, भारत ने 17 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
वहीं वेस्टइंडीज के सामने भारत की यह लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीत है. दोनों टीमों के बीच यह 7वीं टी-20 सीरीज थी, जिसमें से भारत पांच बार जीता है और कैरेबियाई टीम ने दो सीरीज अपने नाम की है. आखिरी बार यूएसए में भारत को वेस्टइंडीज ने साल 2017 में टी-20 सीरीज हराई थी.
बताते चलें, भारत छह साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है. इससे पहले टीम तीन मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनी थी. उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. धोनी के बाद विराट कोहली टीम के कप्तान बने थे, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके.
यह भी पढ़ें: हार्दिक से पूछिये कि वह रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहा है: चेतन शर्मा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम ने लगातार 9वां मैच जीता. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान की बराबरी भी कर ली है. पाक टीम ने साल 2018 में लगातार नौ टी-20 मैच जीते थे. टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर दर्ज है, उसने लगातार 12 मैच जीते थे.