केप टाउन : साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप का आज 14वां मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रुप दो में अपने दो-दो मैच जीतकर क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. भारत अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह आसान हो जाएगी. भारत ने पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी.
हेड टू हेड
इंग्लैंड का भारत ( IND W vs ENG W ) के खिलाफ दबदबा रहा है. दोनों के बीच 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 19 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं, भारत ने केवल सात में जीत दर्ज की है. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पांच बार टक्कर हुई है. इन पांचों मुकाबला में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. इस बार भारत की टीम मजबूत है और इंग्लैंड को हराने का मादा रखती है.
जेमिमाह, दीप्ति और रिचा पर रहेगी नजर
पिछले दो मैचों में जेमिमाह रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में जेमिमाह ने पाकिस्तान और दूसरे में दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. जमिमाह को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं, दीप्ति शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लिये थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लिये थे. रिचा घोष दोनों ही मुकाबलों में 75 रन बना चुकी हैं. वो पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद रही हैं.
भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना ( उप कप्तान ), जेमिमाह रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, हरलीन देओल, शिखा पाण्डेय, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष ( विकेटकीपर ), यास्तिका भाटिया ( विकेट कीपर ), राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह.
इसे भी पढ़ें- IND W vs WI W : हरमनप्रीत कौर ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, जानें
इंग्लैंड की टीम
हीदर नाइट ( कप्तान ), मैया बाउचर, डेनिएल व्याट, ऐलिस कैपसी, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन ब्रंट, नताली साइवर, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, एमी एलेन जोन्स ( विकेटकीपर ), लॉरेन विनफील्ड, लॉरेन बेल, फ्रेया डेविस, सारा ग्लेन.