धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैंचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था. उसमें भारत ने 62 रनों से जीत हासिल की थी.
तो वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
भारतीय कप्तान ने टॉस जीत के दौरान कहा, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, बस हम अपने सामने एक स्कोर रखना चाहते हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा ठंड बढ़ती जाएगी. हमारे लिए वही टीम है. बदलाव जीत या हार पर निर्भर नहीं है. हमारी चोटों पर भी नजर है. हमें लड़कों का भी ख्याल रखना है."
शनाका ने कहा, "हम भी गेंदबाजी करते क्योंकि पिच पर कवर था. सलामी बल्लेबाजों और शीर्ष क्रम को अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है. दो बदलाव, जेनिथ लियानागे और जेफरी वेंडरसे बाहर हैं उनकी जगह बिनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुणथिलका खेलेंगे."
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चंडीमल (w), दसुन शनाका (c), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा