ETV Bharat / sports

IND VS SL, डिनर रिपोर्ट: भारत के पांच विकेट पर 199 रन - Test match

पंत ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

IND VS SL, Dinner report, 2nd test, 2nd day
IND VS SL, Dinner report, 2nd test, 2nd day
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 7:09 PM IST

बेंगलुरू: ऋषभ पंत के रिकॉर्ड तूफानी अर्धशतक ने भारत ने दूसरी पारी में डिनर तक पांच विकेट पर 199 रन के साथ अपनी कुल बढ़त 342 रन तक पहुंचाकर श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली.

पंत ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

डिनर के समय श्रेयस अय्यर 18 जबकि रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे थे.

श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

ये पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 35.5 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) ने भी बुमराह का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए.

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में रोहित और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को गली में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

रोहित ने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर कुछ आकर्षक बाउंड्री लगाई. उन्होंने विहारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की.

रोहित हालांकि आफ स्पिनर डिसिल्वा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन बाउंड्री पर एंजेलो मैथ्यूज को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 79 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.

विहारी सात और 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब क्रमश: एंबुलदेनिया और जयविक्रम ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की जो अंपायरों ने ठुकरा दी. श्रीलंका ने दोनों ही मौकों पर डीआरएस का सहारा नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि दोनों बार गेंद लेग स्टंप से टकराती.

विहारी हालांकि इन जीवनदान के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और जयविक्रम की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में चूककर बोल्ड हो गए. जयविक्रम पहले सत्र में चोटिल होने के बाद दूसरे सत्र में गेंदबाजी के लिए उतरे.

विराट कोहली (13) का टेस्ट क्रिकेट में शतक का दो साल से अधिक का इंतजार और लंबा खिंचेगा क्योंकि वह एक बार फिर जयविक्रम की नीची रहती गेंद पर पगबाधा हो गए.

पंत ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने जयविक्रम पर छक्का जड़ने के बाद डिसिल्वा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा.

पंत ने जयविक्रम पर चौके के साथ सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 गेंद में बनाए अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

पंत हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर जयविक्रम को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे.

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (21) ने दिन की शुरुआत बुमराह पर लगातार दो चौकों के साथ की.

अश्विन ने बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और एंबुलदेनिया (01) को परेशान किया.

एंबुलदेनिया ने बुमराह की शॉर्ट गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया.

सुरंगा लकमल (05) अश्विन की कैरम बॉल को चूककर बोल्ड हुए जबकि बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर डिकवेला को पंत के हाथों कैच कराके पारी में पांच विकेट पूरे किए.

अश्विन ने विश्व फर्नांडो (08) को स्टंप कराके श्रीलंका की पारी का अंत किया.

बेंगलुरू: ऋषभ पंत के रिकॉर्ड तूफानी अर्धशतक ने भारत ने दूसरी पारी में डिनर तक पांच विकेट पर 199 रन के साथ अपनी कुल बढ़त 342 रन तक पहुंचाकर श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली.

पंत ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

डिनर के समय श्रेयस अय्यर 18 जबकि रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे थे.

श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

ये पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 35.5 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) ने भी बुमराह का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए.

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में रोहित और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को गली में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

रोहित ने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर कुछ आकर्षक बाउंड्री लगाई. उन्होंने विहारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की.

रोहित हालांकि आफ स्पिनर डिसिल्वा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन बाउंड्री पर एंजेलो मैथ्यूज को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 79 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.

विहारी सात और 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब क्रमश: एंबुलदेनिया और जयविक्रम ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की जो अंपायरों ने ठुकरा दी. श्रीलंका ने दोनों ही मौकों पर डीआरएस का सहारा नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि दोनों बार गेंद लेग स्टंप से टकराती.

विहारी हालांकि इन जीवनदान के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और जयविक्रम की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में चूककर बोल्ड हो गए. जयविक्रम पहले सत्र में चोटिल होने के बाद दूसरे सत्र में गेंदबाजी के लिए उतरे.

विराट कोहली (13) का टेस्ट क्रिकेट में शतक का दो साल से अधिक का इंतजार और लंबा खिंचेगा क्योंकि वह एक बार फिर जयविक्रम की नीची रहती गेंद पर पगबाधा हो गए.

पंत ने एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने जयविक्रम पर छक्का जड़ने के बाद डिसिल्वा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा.

पंत ने जयविक्रम पर चौके के साथ सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ 30 गेंद में बनाए अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

पंत हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर जयविक्रम को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे.

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (21) ने दिन की शुरुआत बुमराह पर लगातार दो चौकों के साथ की.

अश्विन ने बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और एंबुलदेनिया (01) को परेशान किया.

एंबुलदेनिया ने बुमराह की शॉर्ट गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया.

सुरंगा लकमल (05) अश्विन की कैरम बॉल को चूककर बोल्ड हुए जबकि बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर डिकवेला को पंत के हाथों कैच कराके पारी में पांच विकेट पूरे किए.

अश्विन ने विश्व फर्नांडो (08) को स्टंप कराके श्रीलंका की पारी का अंत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.