नई दिल्ली: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. टीम इंडिया इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को तो दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम अपने घर में ये टेस्ट सीरीज खेल रही है इसका फायदा उसे मिल सकता है. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के किन बल्लेबाजों से भारतीय गेंदबाजों को खतरा होगा उसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.
-
The Ultimate Test ❗
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We are shifting to Red-ball cricket mode as the exciting Boxing Day Test against India starts on Tuesday 🏏
A story of 2️⃣ global icons 🇿🇦🇮🇳
🎫 Get your tickets at TicketPro ➡️ https://t.co/T6DwbjS2so#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/IA7gHaUdAY
">The Ultimate Test ❗
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2023
We are shifting to Red-ball cricket mode as the exciting Boxing Day Test against India starts on Tuesday 🏏
A story of 2️⃣ global icons 🇿🇦🇮🇳
🎫 Get your tickets at TicketPro ➡️ https://t.co/T6DwbjS2so#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/IA7gHaUdAYThe Ultimate Test ❗
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2023
We are shifting to Red-ball cricket mode as the exciting Boxing Day Test against India starts on Tuesday 🏏
A story of 2️⃣ global icons 🇿🇦🇮🇳
🎫 Get your tickets at TicketPro ➡️ https://t.co/T6DwbjS2so#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/IA7gHaUdAY
- एडन मार्करम
साउथ अफ्रीका के वाइट बॉल कप्तान एडन मार्करम भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. इन दिनों वो शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऐसे में टीम इंडिया के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो सकता है. मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए 35 मैचों की 64 पारियों में 6 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 2285 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 36. 26 का रहा है जबिक उनका स्ट्राइक रेट 152 का है.
- डीन एल्गर
भारतीय टीम के गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर से भी खतरा हो सकता है. वो बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज हैं ये उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होने वाली है. ऐसें में टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने 84 मैचों की 149 पारियों में साउथ अफ्रीका के लिए 13 शतक और 23 अर्धशतकों के साथ 37.28 की औसत और 199 की स्ट्राइक रेट से 5146 रन बनाए हैं.
- टोनी डी जोरजी
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज टोनी डी जोरजी भारत के गेंदबाजो के लिए एक खतरना खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ शानदार पारियां खेलीं हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को बैकफूट पर ला सकें. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 4 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 114 रन बनाए हैं. इस समय वो जिस फॉर्म में नजर आ रहे वो भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
- टेम्बा बावुमा
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए खतरा सबित हो सकते हैं. टेस्ट में उन्होंने टीम के लिए 59 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में 2 शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 2997 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.25 का रहा है. अब उनके ऊपर टेस्ट सीरीज में टीम को जीत दिलाने का दारोमदार भी होगा.