ETV Bharat / sports

दूसरे टेस्ट में भारत के साथ जुड गया ये खराब रिकॉर्ड, कोई नहीं कर पाया यकीन - रिकॉर्ड्स

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला में एक दिन में दो पारी समाप्त हो गई है. अफ्रीका के 55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत 153 पर ऑलआउट हो गई. और भारत के 153 रन पर 4 विकेट थे उसके बाद इसी स्कोर पर सभी विकेट गिर गए. पढ़ें पूरी खबर.....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 8:42 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम अफ्रीका बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच के पहले दिन कईं अनचाहे रिकॉर्ड बन गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 55 रन पर ऑल आउट हो गई. यह दूसरी बार ऐसा हुआ अफ्रीका टेस्ट मैच में इतने कम स्कोर पर आउट हुई है. इस मैच में अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. मोहम्मद सिराज के 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह के दो-दो विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका को पहले सेशन में ही ऑलआउट कर दिया.

अफ्रीके के 55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 114 रन बनाकर 4 विकेट खोए थे. तब विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे. टी ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दोनों बल्लेबाज मात्र 39 रन ही बना पाए थे कि के एल राहुल 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस टाइम भारत का स्कोर 153/4 था. उसके बाद ऐसा हुआ कि कोई भी यकीन नहीं कर पाया. चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या भारतीय फैंस सबने दांतो तले उंगली दबा ली है. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज इसी स्कोर पर आउट हो गए.

  • India from 34th over - 153/4:

    W,0,W,0,W,0,0,W,0,W,W.

    - India lost 6 wickets in the last 11 balls without scoring a single run. pic.twitter.com/FlEZEaC8IV

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिना रन गंवाए 6 विकेट
भारतीय टीम के 153 रन के स्कोर पर 4 विकेट थे और आगे बिना एक भी रन बने आगे के 6 विकेट गिरे. केएल राहुल 8 रन, विराट कोहली 46, रविंद्र जडेजा 0, प्रसिद्ध कृष्णा 0, मोहम्मद सिराज 0, जसप्रीत बुमराह 0 रन पर आउट हुए. दर्शक दीर्घा में बैठे कोई भी फैन यकीन नहीं कर पा रहे थे कि भारतीय टीम 11 गेंदों और बिना आगे रन बनाए ऑलआउट हो गई.

एक दिन में गिरे 20 विकेट
भारतीय टीम ने अफ्रीका को 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. अफ्रीका की पूरी टीम पहले सेशन में ही ऑलआउट हो गई थी. उसके बाद हर किसी को लग रहा था कि आज पूरा दिन भारतीय टीम के नाम रहेगा. भारतीय टीम अच्छा खेलते हुए काफी रनों की बढ़त ले लेगी. एक समय तक ऐसा लग भी रहा था जब भारतीय टीम ने 114 रन पर सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे और विराट कोहली क्रीज पर थे. लेकिन 153 पर केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद आगे की 11 गेंदों पर पूरी भारतीय टीम ऑलआउट हो गई.

पढ़ें पूरी खबर : भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट, 6 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर हुए आउट

नई दिल्ली : भारत बनाम अफ्रीका बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच के पहले दिन कईं अनचाहे रिकॉर्ड बन गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 55 रन पर ऑल आउट हो गई. यह दूसरी बार ऐसा हुआ अफ्रीका टेस्ट मैच में इतने कम स्कोर पर आउट हुई है. इस मैच में अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. मोहम्मद सिराज के 6 विकेट, जसप्रीत बुमराह के दो-दो विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने अफ्रीका को पहले सेशन में ही ऑलआउट कर दिया.

अफ्रीके के 55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 114 रन बनाकर 4 विकेट खोए थे. तब विराट कोहली और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे. टी ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दोनों बल्लेबाज मात्र 39 रन ही बना पाए थे कि के एल राहुल 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस टाइम भारत का स्कोर 153/4 था. उसके बाद ऐसा हुआ कि कोई भी यकीन नहीं कर पाया. चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या भारतीय फैंस सबने दांतो तले उंगली दबा ली है. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज इसी स्कोर पर आउट हो गए.

  • India from 34th over - 153/4:

    W,0,W,0,W,0,0,W,0,W,W.

    - India lost 6 wickets in the last 11 balls without scoring a single run. pic.twitter.com/FlEZEaC8IV

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिना रन गंवाए 6 विकेट
भारतीय टीम के 153 रन के स्कोर पर 4 विकेट थे और आगे बिना एक भी रन बने आगे के 6 विकेट गिरे. केएल राहुल 8 रन, विराट कोहली 46, रविंद्र जडेजा 0, प्रसिद्ध कृष्णा 0, मोहम्मद सिराज 0, जसप्रीत बुमराह 0 रन पर आउट हुए. दर्शक दीर्घा में बैठे कोई भी फैन यकीन नहीं कर पा रहे थे कि भारतीय टीम 11 गेंदों और बिना आगे रन बनाए ऑलआउट हो गई.

एक दिन में गिरे 20 विकेट
भारतीय टीम ने अफ्रीका को 55 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. अफ्रीका की पूरी टीम पहले सेशन में ही ऑलआउट हो गई थी. उसके बाद हर किसी को लग रहा था कि आज पूरा दिन भारतीय टीम के नाम रहेगा. भारतीय टीम अच्छा खेलते हुए काफी रनों की बढ़त ले लेगी. एक समय तक ऐसा लग भी रहा था जब भारतीय टीम ने 114 रन पर सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे और विराट कोहली क्रीज पर थे. लेकिन 153 पर केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद आगे की 11 गेंदों पर पूरी भारतीय टीम ऑलआउट हो गई.

पढ़ें पूरी खबर : भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट, 6 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर हुए आउट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.