जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया. इस दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट गवांकर 188 रन बनाए जिससे मेहमानों को 161 रनों की लीड मिली.
भारतीय गेंदबाजों में कोहिनूर रहे शार्दुल ठाकुर ने बिरला प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की पहली पारी में कमर तोड़ी. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन वो 22 गज पर अपना कौशल दिखाने से कोसो दूर दिखे.
इस दौरान कप्तान राहुल (8), मयंक अग्रवाल (23) एक मजबूत शुरुआत देने में नाकाम रहे. हालांकि काफी दिने से सवालों के घेरे में रहे चेतेश्वर पुजारा (53) और अजिंक्य रहाणे (58) ने अर्धशतक लगाकर वापसी का बिगुल बजाया.
इन दोनों की जोड़ी ने भारतीय पारी में ठहराव लाने का काम किया लेकिन रबाडा ने 'शार्दुल ठाकुर' की तरह इनकी जोड़ी न सिर्फ तोड़ी बल्कि ऋषभ पंत को भी डक पर रवाना किया.