जोहान्सबर्ग: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई है. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सात खिलाड़ियों को आउट कर तहलका मचाया. उन्होंने दूसरे दिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की दूसरे विकेट की मजबूत साझेदारी को तोड़ते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद एक झटके दिए और पहली पारी में सात विकेट झटके.
बता दें, शार्दुल ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला ओवर डाला. इससे पहले उन्होंने पहले दिन भारत के 18 ओवर की गेंदबाजी में सिराज के चोटिल होने पर एक गेंद फेंकी थी. इसके बाद उन्हें दूसरे दिन 19 ओवर बाद 37वें ओवर में पहला ओवर डालने का मौका मिला और यहां से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम और मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया.
-
Shardul Thakur picks up 7 wickets as South Africa are all out for 229 runs. #TeamIndia's second innings underway.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/Tqiz8pFKzd
">Shardul Thakur picks up 7 wickets as South Africa are all out for 229 runs. #TeamIndia's second innings underway.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/Tqiz8pFKzdShardul Thakur picks up 7 wickets as South Africa are all out for 229 runs. #TeamIndia's second innings underway.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/Tqiz8pFKzd
उन्होंने सबसे पहले एल्गर और पीटरसन के बीच की दूसरे विकेट की 74 रनों की साझेदारी तोड़ी. इसके बाद पीटरसन को 62 रन के स्कोर पर चलता किया. शार्दुल यहीं नहीं रुके और रासी वान डेर डुसेन को महज एक रन के स्कोर पर अपना तीसरा शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 पहले से बेहतर और रोमांचक होने के आसार
ठाकुर ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की एक और अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने काइल वेरेइन को 21 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर टेम्बा बावुमा को 51 रन के निजी स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराया और अपने पांच विकेट पूरे किए. अंत में उन्होंने एक ही ओवर में जेनसेन और लुंगी एनगिडी को आउट कर सात विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की पुष्टि की
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा चुके शार्दुल ने एक बार फिर से सभी को प्रभावित किया और देखते-देखते वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. ट्विटर पर फैंस उनकी तारीफ़ में 'लॉर्ड शार्दुल' ट्रेंड करवा रहे हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.