सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन के बारिश में धुलने के बाद भारत ने तीसरे दिन 327 रन बनाए. वहीं अब लंच तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर 1 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे तो वहीं भारत को ये सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई.
इससे पहले भारतीय टीम ने 327 बनाए थे जिसमें भारत के लिए इस इनिंग में केएल राहुल ने शतक लगाया. राहुल ने 260 गेंदों में 123 रन बनाए.
इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 35 रन जोड़े. रहाणे ने 48 रन बनाए लेकिन वो 2 रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए. आखिर में बुमराह ने 2 चौके जड़े जिसके साथ उन्होंने 14 रन बनाए.
बाकि और कोई भी बल्लेबाज दोहरा आंकड़ा न छू सका.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिडी ने 6 विकेट लिए और रबाडा ने 3 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल न हो सका.