जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आज यानी बुधवार 5 जनवरी को तीसरे दिन का खेल जारी है. 85/2 से आगे खेलते हुए भारत की दूसरी पारी 266 रन पर सिमटी और साउथ अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य रखा. भारत के लिए रहाणे और पुजारा ने अर्धशतक जमाया.
बताते चलें, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 85 रन बनाए थे. वहीं, तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत ने अच्छे अंदाज में की. चेतेश्वर पुजारा ने महज 62 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 67 गेंदों में अर्धशतक जमाया. अर्धशतक तक रहाणे के बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. लंबे समय के बाद दोनों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली.
-
Tea on Day 3 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
South Africa get off to a steady start in the second innings with 34/0 on the board.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/rreknnhtVr
">Tea on Day 3 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
South Africa get off to a steady start in the second innings with 34/0 on the board.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/rreknnhtVrTea on Day 3 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2022
South Africa get off to a steady start in the second innings with 34/0 on the board.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/rreknnhtVr
यह भी पढ़ें: IND VS SA, दूसरा टेस्ट तीसरा दिन: भारतीय बल्लेबाजी 266 रनों पर धराशाई
भारत को दिन का पहला और दूसरी पारी में तीसरा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, जो 78 गेंदों में 58 रन बनाकर कगिसो रबादा की गेंद पर कैच आउट हो गए. वहीं, भारत को चौथा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, जो 86 गेंदों में 53 रन बनाकर रबादा की गेंद पर lbw आउट हो गए. पांचवां झटका भारत को रिषभ पंत के तौर पर लगा जो कगिसो रबादा की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. अश्विन बिना खाता खोले वापस.
यह भी पढ़ें: साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट की दौड़ में शामिल हुए भारत के ये हॉकी प्लेयर
गौरतलब है, साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 27 रन की मामूली बढ़त मिली थी और फिर भारत ने अपनी दूसरी पारी में पहले तो इस बढ़त को खत्म हुआ और फिर अपना लक्ष्य रखने के लिए आगे की बल्लेबाजी जारी रखी. दूसरे दिन भारत के दो विकेट ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में गिरे. हालांकि, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा नाबाद लौटे हैं. वहीं, पहली पारी में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सात विकेट चटकाए थे.