ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 मैच में भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कौन से खिलाड़ी बनेंगे मेजबानों के लिए खतरा - भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. अब मौका होगा कि टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में अपने विरोधियों को धूल चटाकर सारीज में बढ़त बना पाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. अब भारतीय टीम मंगलवार (12 दिसंबर) को इस सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाली है. ये मैच सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा में खेला जाएगा. ये मैच 8.30 बजे से शुरू होगा जबिक टॉस 8 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच रद्द हो जाने के बाद इस सीरीज में अभी किसी भी टीम का खाता नहीं खुला है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. जबकि एडन मार्करम की साउथ अफ्रीका की निगाहें भी सीरीज जीतने के इरादे से बढ़त बनाने की होंगी. साउथ अफ्रीका अपने घर में खेल रही है और वो अक्सर अपने घर में खतरनाक मानी जाती है.

भारत की ओर से इस मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह से तेजी के साथ रन बनाने की उम्मीद होगी. तो वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज से टीम विकेट चटकाने की उम्मीद करेगी. टीम इंडिया ने हाल ही में खत्म ही 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. अब उसका मकसद साउथ अफ्रीका से उसी के घर में सीरीज जीतना होगा.

भारत अनुमानित प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, कुलदीय यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढ़ें : रुतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड, यशस्वी और रिंकू का भी जलवा बरकरार

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. अब भारतीय टीम मंगलवार (12 दिसंबर) को इस सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाली है. ये मैच सेंट जॉर्ज पार्क गक़ेबरहा में खेला जाएगा. ये मैच 8.30 बजे से शुरू होगा जबिक टॉस 8 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच रद्द हो जाने के बाद इस सीरीज में अभी किसी भी टीम का खाता नहीं खुला है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. जबकि एडन मार्करम की साउथ अफ्रीका की निगाहें भी सीरीज जीतने के इरादे से बढ़त बनाने की होंगी. साउथ अफ्रीका अपने घर में खेल रही है और वो अक्सर अपने घर में खतरनाक मानी जाती है.

भारत की ओर से इस मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह से तेजी के साथ रन बनाने की उम्मीद होगी. तो वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज से टीम विकेट चटकाने की उम्मीद करेगी. टीम इंडिया ने हाल ही में खत्म ही 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. अब उसका मकसद साउथ अफ्रीका से उसी के घर में सीरीज जीतना होगा.

भारत अनुमानित प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, कुलदीय यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढ़ें : रुतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड, यशस्वी और रिंकू का भी जलवा बरकरार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.