नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गक़ेबरहा के जॉर्ज पार्क में 19 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा जबिक टॉस आधा घंटे पहले 4 बजे होगा. इस मैच में भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे तो वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालेंगे. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
श्रेयस अय्यर होंगे दूसरे वनडे से बाहर
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से भारत के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाहर हो जाएंगे. अय्यर ने पहले वनडे मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. अब वो दूसरे और तीसरे वनडे मैच से बाहर हो जाएगा. उनको साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए बाकी 2 वनडे मैचों से बाहर कर दिया है.
-
A F-IYER-Y knock for a class 5️⃣2️⃣. Well played, Shreyas! 👏 pic.twitter.com/zDR1FA4pux
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A F-IYER-Y knock for a class 5️⃣2️⃣. Well played, Shreyas! 👏 pic.twitter.com/zDR1FA4pux
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 17, 2023A F-IYER-Y knock for a class 5️⃣2️⃣. Well played, Shreyas! 👏 pic.twitter.com/zDR1FA4pux
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 17, 2023
रिंकू सिंह करेंगे वनडे डेब्यू
श्रेयस अय्यर के बाकी दो वनडे मैचों से बाहर जाने के बाद बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम में एंट्री हो सकती है. ऐसे में उनको अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है वो बतौर फिनिशर टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. रिंकू के वनडे सीरीज में खेलने के बारे में खुद कप्तान केएल राहुल ने पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर दिया था.
-
South Africa | Indian Cricketer KL Rahul says, "He's (Rinku Singh) obviously, shown what a really good player he is. We all knew that watching him in the IPL, that is very skilled. But what's been really good to see is the temperament he's shown in the T20 series, and the game… pic.twitter.com/Ggt0tvg5VP
— ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa | Indian Cricketer KL Rahul says, "He's (Rinku Singh) obviously, shown what a really good player he is. We all knew that watching him in the IPL, that is very skilled. But what's been really good to see is the temperament he's shown in the T20 series, and the game… pic.twitter.com/Ggt0tvg5VP
— ANI (@ANI) December 16, 2023South Africa | Indian Cricketer KL Rahul says, "He's (Rinku Singh) obviously, shown what a really good player he is. We all knew that watching him in the IPL, that is very skilled. But what's been really good to see is the temperament he's shown in the T20 series, and the game… pic.twitter.com/Ggt0tvg5VP
— ANI (@ANI) December 16, 2023
अब रिंकू को टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में बल्ले से रन बनाए. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 68 रनों की पारी खेल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. रिंकू अब वनडे में भी बल्ले से रन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.