ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट टीम का किया ऐलान, बावुमा को हटाकर मार्करम को दी कमान - South Africa team

भारत के खिलाफ होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए एडन मार्करम को टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत का ये दौरा 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलने वाला है.

Aiden Markram
एडन मार्करम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए टेम्बा बावुमा को टी20 और वनडे की कप्तानी से हाटकर एडन मार्करम को कमान सौंपी है, जबिक टेस्ट की कप्तानी बावुमा ही करते हुए नजर आएंगे. ये दौरा 10 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक जारी रहेगा.

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से चालू होगा. इस दौरे पर सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सारीज खेली जाएगी, जिसका आयोजन 10-14 दिसंबर तक होने वाला है. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसका आयोजन 17-21 दिसंबर तक होगा. इस दौरे का अंत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगा. इन दो टेस्ट मैचों का आयोजन 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा.

  • 🟢 SQUAD ANNOUNCEMENT 🟡

    CSA has today named the Proteas squads for the all-format inbound tour against India from 10 Dec – 7 Jan 🇿🇦🇮🇳

    Captain Temba Bavuma and Kagiso Rabada are amongst a group of players that have been omitted for the white-ball leg of the tour in order to… pic.twitter.com/myFE24QZaz

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

  1. एडन मार्करम (कप्तान)
  2. ओटनील बार्टमैन
  3. मैथ्यू ब्रीट्ज़के
  4. नांद्रे बर्गर
  5. गेराल्ड कोएट्ज़ी
  6. डोनोवन फरेरा
  7. रीज़ा हेंड्रिक्स
  8. मार्को जानसेन
  9. हेनरिक क्लासेन
  10. केशव महाराज
  11. डेविड मिलर
  12. लुंगी एनगिडी
  13. एंडिले फेहलुकवायो
  14. तबरेज शम्सी
  15. ट्रिस्टन स्टब्स
  16. लिजाड विलियम्स

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

  1. एडन मार्करम (कप्तान)
  2. ओटनील बार्टमैन
  3. नांद्रे बर्गर
  4. टोनी डी जोरजी
  5. रीजा हेंड्रिक्स
  6. हेनरिक क्लासेन
  7. केशव महाराज
  8. मिहलाली मपोंगवाना
  9. डेविड मिलर
  10. वियान मुल्डर
  11. एंडिले फेहलुकवायो
  12. तबरेज शम्सी
  13. रासी वैन डेर डुसेन
  14. काइल वेरिन
  15. लिजाड विलियम्स

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

  1. टेम्बा बावुमा (कप्तान)
  2. डेविड बेडिंघम
  3. नांद्रे बर्गर
  4. गेराल्ड कोएत्ज़ी
  5. टोनी डी जोरजी
  6. डीन एल्गर
  7. मार्को जानसन
  8. केशव महाराज
  9. एडन मार्क्रम
  10. वियान मुल्डर
  11. लुंगी एनगिडी
  12. कीगन पीटरसन
  13. कैगिसो रबाडा
  14. ट्रिस्टन स्टब्स
  15. काइल वेरिन

कब और कहां होंगे सभी मैच

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 10 दिसंबर - पहला टी20 - डरबन
  • 12 दिसंबर - दूसरा टी20 - केबेरा
  • 14 दिसंबर - तीसरा टी20 - जोहानिसबर्ग

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 17 दिसंबर - पहला वनडे - जोहानिसबर्ग
  • 19 दिसंबर - दूसरा वनडे - केबेरा
  • 21 दिसंबर - तीसरा वनडे - पार्ल

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • 26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट - सेंचुरियन
  • 3-7 जनवरी - दूसरा टेस्ट - केप टाउन
ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की लाइफ में आया नया एंगल, अर्शदीप और बिश्नोई की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए टेम्बा बावुमा को टी20 और वनडे की कप्तानी से हाटकर एडन मार्करम को कमान सौंपी है, जबिक टेस्ट की कप्तानी बावुमा ही करते हुए नजर आएंगे. ये दौरा 10 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक जारी रहेगा.

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से चालू होगा. इस दौरे पर सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सारीज खेली जाएगी, जिसका आयोजन 10-14 दिसंबर तक होने वाला है. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसका आयोजन 17-21 दिसंबर तक होगा. इस दौरे का अंत दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगा. इन दो टेस्ट मैचों का आयोजन 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा.

  • 🟢 SQUAD ANNOUNCEMENT 🟡

    CSA has today named the Proteas squads for the all-format inbound tour against India from 10 Dec – 7 Jan 🇿🇦🇮🇳

    Captain Temba Bavuma and Kagiso Rabada are amongst a group of players that have been omitted for the white-ball leg of the tour in order to… pic.twitter.com/myFE24QZaz

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम

  1. एडन मार्करम (कप्तान)
  2. ओटनील बार्टमैन
  3. मैथ्यू ब्रीट्ज़के
  4. नांद्रे बर्गर
  5. गेराल्ड कोएट्ज़ी
  6. डोनोवन फरेरा
  7. रीज़ा हेंड्रिक्स
  8. मार्को जानसेन
  9. हेनरिक क्लासेन
  10. केशव महाराज
  11. डेविड मिलर
  12. लुंगी एनगिडी
  13. एंडिले फेहलुकवायो
  14. तबरेज शम्सी
  15. ट्रिस्टन स्टब्स
  16. लिजाड विलियम्स

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

  1. एडन मार्करम (कप्तान)
  2. ओटनील बार्टमैन
  3. नांद्रे बर्गर
  4. टोनी डी जोरजी
  5. रीजा हेंड्रिक्स
  6. हेनरिक क्लासेन
  7. केशव महाराज
  8. मिहलाली मपोंगवाना
  9. डेविड मिलर
  10. वियान मुल्डर
  11. एंडिले फेहलुकवायो
  12. तबरेज शम्सी
  13. रासी वैन डेर डुसेन
  14. काइल वेरिन
  15. लिजाड विलियम्स

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

  1. टेम्बा बावुमा (कप्तान)
  2. डेविड बेडिंघम
  3. नांद्रे बर्गर
  4. गेराल्ड कोएत्ज़ी
  5. टोनी डी जोरजी
  6. डीन एल्गर
  7. मार्को जानसन
  8. केशव महाराज
  9. एडन मार्क्रम
  10. वियान मुल्डर
  11. लुंगी एनगिडी
  12. कीगन पीटरसन
  13. कैगिसो रबाडा
  14. ट्रिस्टन स्टब्स
  15. काइल वेरिन

कब और कहां होंगे सभी मैच

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 10 दिसंबर - पहला टी20 - डरबन
  • 12 दिसंबर - दूसरा टी20 - केबेरा
  • 14 दिसंबर - तीसरा टी20 - जोहानिसबर्ग

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 17 दिसंबर - पहला वनडे - जोहानिसबर्ग
  • 19 दिसंबर - दूसरा वनडे - केबेरा
  • 21 दिसंबर - तीसरा वनडे - पार्ल

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • 26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट - सेंचुरियन
  • 3-7 जनवरी - दूसरा टेस्ट - केप टाउन
ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की लाइफ में आया नया एंगल, अर्शदीप और बिश्नोई की तारीफ में पढ़े कसीदे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.