नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 10 दिसंबर (रविवार) को डरबन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में अभ्यास शुरु कर दिया है. बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस जर्सी में तस्वीर शेयर की है.
-
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
बतौर कोच राहुल द्रविड़ कर रहे हैं वापसी
इस अभ्यास सत्र के जरिए कोच राहुल द्रविड़ दोबार टीम इंडिया का कार्यभार संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल आईसीसी विश्व कप 2023 में खत्म हो गया था. राहुल के अलावा बल्लेबाजी कोच विक्रम सिंह राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी वापसी करने वाले हैं. राहुल के साथ-साथ इन सभी का भी कार्यकाल समाप्त हो चुका था. अब ये सभी कोच राहुल के साथ साउथ अफ्रीका दौरे से वापसी कर रहे हैं.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों नेट्स में बहाया जमकर पसीना
इस समय डरबन में धूप खिली हुई है और टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. इस अभ्यास सत्र में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा ने भी जमकर नेट्स में बल्लेबाजी की है. इस दौरान मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने नेट्स में अपनी गेंदबाजी को धार दी है. रवि बिश्नोई के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी को भी नेट्स में परखा है.