मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा गर्दन की चोट से उबर चुके हैं.
साहा की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन के दौरान, केएस भारत ने विकेट कीपिंग की थी.
कोहली ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, "रिद्धिमान साहा अब फिट हैं और वो अपनी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं. हम मौसम और पिच की स्थिति के आधार पर कॉम्बिनेशन पर थोड़ी चर्चा करेंगे."
कोहली ने ये भी बताया कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में अभ्यास क्यों शुरू किया, जबकि उन्होंने बायो-बबल में छह महीने बिताने के बाद खेल से कुछ समय के ब्रेक लिया था.
ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म, भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय
उन्होंने कहा, "ये सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने की लय में रहने के लिए था. ये विचार सिर्फ निरंतरता को बनाए रखने के लिए था जो टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण है, इसलिए ये कोशिश केवल प्रारूपों के बदलने के बारे में है. जब भी मुझे विभिन्न प्रारूपों के लिए काम करने का मौका मिलता है, तो ये तकनीक से संबंधित किसी भी चीज से अधिक मानसिक रूप से होता है."
कोहली ने कहा, "जितना अधिक आप क्रिकेट खेलते हैं, उतना ही आप अपने खेल को बेहतर ढंग से समझते हैं. ये उस मानसिकता में आने के बारे में है, जहां आप एक निश्चित प्रारूप में एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं."
बता दें कि मुंबई टेस्ट से भारत के कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी, हालांकि, उनकी वापसी ने मेजबान टीम के लिए कुछ चयन दुविधा छोड़ दी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा, वहीं सीरीज 0-0 से बराबर है.