नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एक दिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 18 जनवरी 2023 यानी कल खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लाथम कर रहे हैं. वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
-
Touchdown in Hyderabad! Check in with @Jacobduffman27 on arrival in India and hear about the lessons he's taken from previous visits to India with NZ A and the @OtagoVolts. #INDvNZ pic.twitter.com/22Z6z7Vq9F
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Touchdown in Hyderabad! Check in with @Jacobduffman27 on arrival in India and hear about the lessons he's taken from previous visits to India with NZ A and the @OtagoVolts. #INDvNZ pic.twitter.com/22Z6z7Vq9F
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 16, 2023Touchdown in Hyderabad! Check in with @Jacobduffman27 on arrival in India and hear about the lessons he's taken from previous visits to India with NZ A and the @OtagoVolts. #INDvNZ pic.twitter.com/22Z6z7Vq9F
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 16, 2023
हाल ही में श्रीलंका को 3-0 से हराकर भारत आत्मविश्वास से लबरेज है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक फॉर्म में है और उसने भी हाल ही में पाकिस्तान को हराया है. हालांकि दोनों की बीच आंकड़ों की बात करें तो इसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और भारतीय टीम को मामूली बढ़त मिली हुई है.
IND vs NZ ODI, हेड टू हेड - मैच
कुल मैच - 113
भारत जीता - 55
न्यूजीलैंड जीता - 50
बेनतीजा - 7
टाई - 1
IND vs NZ ODI, हेड टू हेड - सीरीज
कुल सीरीज - 16
भारत जीता - 8
न्यूजीलैंड जीता - 6
ड्रॉ - 2
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शेड्यूल
18 जनवरी को पहला वनडे हैदराबाद में होगा
21 जनवरी को दूसरा वनडे रायपुर में होगा
24 जनवरी को तीसरा वनडे इंदौर में होगा
यह भी पढ़ें : IND vs NZ ODI Series : भारत को झटका, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका
दोनों टीमें :
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम ( कप्तान ), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनेर.